सुधीर नामदेव (राष्ट्रीय दिया समाचार)सहारनपुर
सहारनपुर थाना गागलहेडी क्षेत्र के कैलाश पुर मे बजरंग दल/विश्व हिंदू परिषद के महानगर सह मंत्री अभिषक पंडित को कीसी संदिग्ध ने गोली मार कर घायल कर दिया दिन दहाडे गोली चलने की सूचना पर क्षेत्र मे सनसनी फैल गई घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत मे आई और घायल को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया जहा पर घायल का उपचार चल रहा है डाक्टरो के अनुसार घायल ही हालत चिन्ताजनक लेकिन खतरे से बाहर है पुलिस ने हमलावरो की खोजबीन शुरू दी विश्वसनीय सुत्रो की माने तो अभिषेक के उपर इन्ही हमलावरो ने एक बार पहले भी हमला किया था मामले की जानकारी लेने खुद एसएसपी सहारनपुर डा0विपिन तांडा ने अस्पताल जाकर घायल का हालचाल जाना और पुलिस को जल्द से जल्द हमलावरो को पकडने के आदेश दिये फिलहाल पुलिस घटना के हर पहलू पर जांच कर रही है।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l