अफजलगढ़ की भाजपा चेयरपर्सन ने पति सहित ससुरालियों पर मारपीट सहित बंधक बनाने के आरोप
परीक्षित गुप्ता
बिजनौर(राष्ट्रीय दिया समाचार)
अफजलगढ़ की पूर्व भाजपा चेयरपर्सन ने अपने पति सहित ससुरालियों पर गम्भीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है जिसके बाद जहां भाजपाइयों में खलबली मची हुई है वहीं जिले की राजनीति में इस मामले को लेकर खासा उठापटक शुरू हो गई है।
बता दें कि बीती शाम जिला बिजनौर के अफजलगढ़ नगरपालिका की चेयरपर्सन शहाना परवींन ने मीडिया से मुखातिब होते हुए अपने पति व ससुरालियों पर पांच साल तक बंधक बनाए रखने व लगातार मारपीट सहित फर्जी दस्तखत करने के पति सहित ससुरालियों पर गम्भीर आरोप लगाए है । वहीं सोशल मीडिया पर भी मारपीट की एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है फिलहाल पुलिस ने तहरीर ले ली है और मामले की जांच करने के बाद कार्यवही का भरोसा दिया है
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l