
हिमांशु मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार)मुजफ्फरनगर
*जनपद मुजफ्फरनगर के थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा लूट के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल व अवैध शस्त्र बरामद।*
चोरी की बाईक लेकर घुमने और रौब मारने का शौक कितना खतरनाक होता है ये कोई हसीन से पूछे जिसने चोरी की बाईक पर फुर्र फुर्र हवा खाकर खूब रौब गालिब किया था लेकिन कहावत है कि बकरे की अम्मा कब तक खैर मनायेंगी तो हसीन के भी हसीन सपने चूर चूर हो गये जब जनपद मुजफ्फरनगर में वांछित/पुरुस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, संजीव सुमन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर व थाना प्रभारी कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 19.01.2023 को 01 शातिर अभियुक्त को वहलना कट के पास से गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अभियुक्त थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 21/2023 धारा 392 भादवि में वांछित चल रहा था। अभियुक्त के कब्जे से 01 मोटर साइकिल व अवैध शस्त्र बरामद किए गए। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*
*1.* आमिल उर्फ हसीन पुत्र जमील निवासी संधावली थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी का विवरण-*
➡️ 01 मोटर साइकिल हीरो एचएफ डीलक्स न0- यूपी 12 एवी 9337।*(मु0अ0स0-20/2023, धारा-379 थाना- नई मण्डी से सम्बन्धित )*
➡️ 01 चाकू नाजायज।
*गिरफ्तार अभियुक्त आमिल उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 20/2023 धारा 379 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।
*2.* मु0अ0सं0 21/2023 धारा 392 भादवि व 4/25 आयुद्ध अधिनियम थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम-*
*1.* उ0नि0 श्री गणेश शर्मा थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 386 विकास कुमार तेवतिया थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 1775 गौरव थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

More Stories
अपर जिलाधिकारी और एस सिटी मुज़फ्फरनगर कि दो टुक, शांति से पढ़े नमाज़ हंगामा नहीं होगा बर्दास्त l
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l