बिजनौर मे धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को लेकर सोमवार की तड़के अभियान चलाया गया जिसमे एएसपी देहात की अगुवाई में हुई चैकिंग मे करीब 185 जगहों पर तेज आवाज में लाडस्पीकर चलते मिले, जिनकी आवाज को कम कराया गया वहीं अवैध रूप से बज रहे 65 लाउडस्पीकरो को उतरवाया गया आपको बता दे कि सोमवार की सुबह पांच बजे से सात बजे तक शासन के निर्देशन में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे मंदिर मस्जिद और गुरूद्वारो पर एक से अधिक लगे लाउडस्पीकर को उतारा गया साथ ही सुप्रीम कोर्ट के मानक स्वरूप ध्वनि विस्तारक यंत्रों की ध्वनि कम कराई गई।नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक देहात रामअर्ज ने बताया कि सुबह शासन के निर्देश पर पूरे जनपद में अभियान चलाया गया। धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर लगे 282 लाउडस्पीकर चेक किए गए। इनमें 185 लाउडस्पीकर की आवाज को कम कराया गया। जबकि 65 लाउडस्पीकर उतरवाए गए हैं।
More Stories
अपर जिलाधिकारी और एस सिटी मुज़फ्फरनगर कि दो टुक, शांति से पढ़े नमाज़ हंगामा नहीं होगा बर्दास्त l
मोबाइल फोन निगलने का मामला आया सामने, इलाज और आप्रेशन के चलते महिला की हुई मौत।
एसएसपी मुजफ्फरनगर ने रात मे ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियो को बांटे शोल्डर रिफ्लेक्टर, अब कोहरे और अंधेरे मे ड्यूटी करने वाले जवानो की नही पडेगी खतरे मे जान।