September 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नोएडा पुलिस ने बाईक चोरो के गैंग को किया गिरफ़्तार, चोरी की बाईको का जखीरा किया बरामद, दो शातिर चोरो को भेजा जेल।

अरविंद कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार)गाजियाबाद

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वाहन चोर गैंग का पदार्फाश करते हुए गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उनके कब्जे से 10 मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। गैंग का पदार्फाश करने वाले पुलिसकर्मियों को 10 हजार का इनाम दिया गया है।पुलिस द्वारा पकड़े गए इन आरोपियों के ऊपर एक दर्जन से ज्यादा चोरी के मामले अलग-अलग थाना क्षेत्र में दर्ज है। थाना नालेज पार्क पुलिस ने ग्राम झट्टा से आने वाले रास्ते पर सेक्टर 155 नोएडा थाना नालेज पार्क से अभियुक्त 1. रवि कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम शाहझाझीपुर थाना करहल जनपद मैनपुरी 2. अजब सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम लखौरा कला थाना कुरावली जनपद मैनपुरी (उप्र) को चोरी की 10 मोटरसाइकिल, 1 मोटरसाइकिल इंजन, 3 मोबाइल, मोटरसाइकिलों की चाबियां, पेचकस व मोटरसाइकिल के लॉक तोड़ने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया है।

You may have missed

Share