मुजफ्फरनगर पुलिस ने में टॉप-10/हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी फुगाना यतेन्द्र सिंह नागर एवं थानाध्यक्ष तितावी कर्मवीर सिंह कें कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 13.08.2023 को थाना तितावी पुलिस द्वारा 01 हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को सोहजनी जाटान से छतैला मार्ग पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस .12 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एंव बरामदगी के सम्बन्ध में थाना तितावी पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना तितावी का हिस्ट्रीशीटर (एचएस नं0 28ए) अपराधी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता-*
*1.* काला पुत्र ईनाम निवासी मौ0 कुबा कस्बा बघरा थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी-*
➡️ 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस .12 बोर।
*गिरफ्तार अभियुक्त काला उपरोक्त का अपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0स0 79/23 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0स0 110/19 धारा 2/3 गैगस्टर अधिनियम थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*3.* मु0अ0स0 235/19 धारा 307 भादवि थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*4.* मु0अ0स0 236/19 धारा 3/5/5ए/8 सीएस एक्ट थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*5.* मु0अ0 382/26 धारा 294/504/506 भादवि थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*6.* मु0अ0स0 528/18 धारा 307 भादवि थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*7.* मु0अ0स0 228/23 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*2.* का0 392 मोनू थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
More Stories
अपर जिलाधिकारी और एस सिटी मुज़फ्फरनगर कि दो टुक, शांति से पढ़े नमाज़ हंगामा नहीं होगा बर्दास्त l
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l