August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुजफ्फरनगर की भोपा पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार, सोते हुए को फावडे से मार मार कर उतारा था मौत के घाट,बहन के साथ अवैध संबंधो के चलते दिया था हत्याकांड को अंजाम।

मुजफ्फरनगर पुलिस के भोपा मे दिनांक 11.05.2023 को वादिया श्रीमति सुदेश देवी पत्नी राजवीर निवासी ग्राम इलाहाबास थाना भोपा, मुजफ्फरनगर ने थाना भोपा पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि अभियुक्त चंकित उर्फ अंकित पुत्र जयविंदर द्वारा सुबह 4.00 बजे सोते हुए वादिया के पति को जान से मारने की नियत से फावड़े से वार करने की घटना कारित की गई थी जिसके कारण वादिया के पति की मृत्यु हो गयी थी। वादिया द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना भोपा पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया था जिसके चलते आज हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता-*
*1.* चंकित उर्फ अंकित पुत्र जयविंदर निवासी ग्राम इलाहाबास थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*पूछताछ का विवरणः-* गिरफ्तार अभियुक्त चंकित उर्फ अंकित ने प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान बताया गया कि मृतक के अभियुक्त की बहन से अवैध सम्बन्ध थे जिसका अभियुक्त चंकित उपरोक्त विरोध करता था आरोपी ने मृतक को पहले कई बार समझाया भी था लेकिन जब वह अपनी हरकतो से बाज नही आया तो आरोपी ने गुस्से मे इस हत्याकांड को अंजाम दे दिया।

*बरामदगी-*
➡️01 फावडा (आलाकत्ल)
➡️01 गद्दा (खूनालूदा), 01 कंबल (खूना लूदा)
➡️01 गद्दा (सादा), 01 कंबल(सादा)

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*2.* व0उ0नि0 सत्यनारायण दहिया थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 1895 इकराम अली थाना भोपा , मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 1562 विष्णु कुमार थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 1935 टीकम सिह थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

You may have missed

Share