हिमांशु मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार)मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस समय हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था, उसी दौरान पुलिस ने एक ट्रक से तीन अभियुक्तों को गिरफ़्तार करते हुए तकरीबन 9 क्विंटल डोडापोस्त और इनवर्टर की 400 बैटरी बरामद की है।जिनकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।: दरअसल आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर जनपद की रामराज पुलिस को लगातार क्षेत्र में डोडा पोस्त की तस्करी किए जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी, जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के द्वारा इस मामले के खुलासे के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था।जिसने आज मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान गंगा बैराज से एक ट्रक में सवार तीन अभियुक्त साल्वेन्द्र, जितेंद्र और शंभू घोष को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने एक ट्रक में 400 इंवेटर बैटरियों के बीच छिपाकर लाया जा रहा तकरीबन 9 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया है जो की वेस्ट बंगाल से यहां पर तस्करी कर लाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि जहाँ इस 9 कुंतल डोडा पोस्त की कीमत 25 लाख रुपए है तो वही बरामद इन्वर्टर की 400 बैटरी की कीमत लगभग 67 लाख रुपये है जानकारी के मुताबिक घटना में प्रयुक्त ट्रक को मिलाकर तकरीबन एक करोड़ रुपए का यह माल बरामद हुआ है।
इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से यह सूचना मिल रही थी कि डोडा लाया जा रहा है। ऊपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने इंस्पेक्टर रामराज के निर्देशन में एक टीम का गठन किया था टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक में छिपाकर डोडा लाया जा रहा है जिस पर पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और इन्होंने एक बड़ी बरामदगी की है एक ट्रक में करीब 9 क्विंटल डोडा लाया जा रहा था इसको करीब 400 इनवर्टर की बैटरियों के अंदर छुपा कर लाया जा रहा था यह डोडा वेस्ट बंगाल के मदनापुर से इकट्ठा कर लाया जा रहा था यहां पर विभिन्न स्थानों पर बेचने के लिए जिन जिन लोगों को यह बेचा जाना था उनकी भी तलाश की जा रही है उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी एक बहुत बड़ी सफलता है करीब-करीब यह पूरा माल वह करीब 1 करोड रुपए का है यह अंतरराज्य गिरोह है।
अतुल कुमार श्रीवास्तव (एसपी ग्रामीण मुजफ्फरनगर)
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l