मुजफ्फरनगर पुलिस ने बसों में रखे कीमती सामान को चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए थाना खतौली पुलिस ने 03 शातिर चोर अभियुक्तो को किया गिरफ्तार। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की गयी कुल 21.058 किलोग्राम सफेद धातु (कीमत लगभग 15 लाख रुपये) बरामद किये है जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खतौली डा0 रविशंकरके कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 15.08.2023 को थाना खतौली पुलिस टीम द्वारा चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए बसों से कीमती सामान चोरी करने वाले गैंग के 03 शातिर चोर अभियुक्तगण को पूजा होटल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 21.058 किलोग्राम सफेद धातू की बनी पाजेब बरामद की गयी जिनकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 23.02.2023 वादी श्री रवि कुमार पुत्र श्री मोतीलाल नि0 ग्राम कैलानगर थाना कृष्णानगर जिला मथुरा द्वारा थाना खतौली पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि वह रोडवेज बस में मथुरा से सहारनपुर जा रहे थे तथा सीट के नीचे बैग को रखा था जिसमें 23 किलो सफेद धातु की विभिन्न पायल थी। जैसे ही बस पूजा होटल (थानाक्षेत्र खतौली, नेशनल हाईवे) पर रुकी तो वह बाथरूम करने चले गये, वापस आया तो अज्ञात चोरों उनका बैग चोरी कर लिया गया था। सम्पूर्ण प्रकरण में थाना खतौली पुलिस द्वारा अभियोग (मु0अ0सं0- 86/23 धारा 379,411 भादवि) पंजीकृत किया गया तथा क्षेत्राधिकारी खतौली के नेतृत्व में घटना के सफल अनावरण तथा बरामदगी एवं अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए आज दिनांक 15.08.2023 को 03 चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 21.058 किलोग्राम सफेद धातू की बनी पाजेब बरामद की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*
1. जाकिर पुत्र रजा मौहम्मद निवासी गली नं0 13 मौहल्ला शौकत कालोनी थाना लिसाडी गेड मेरठ ।
2. इकबाल पुत्र अमीर अहमद निवासी गली नं0 2 मौहल्ला मजीद नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ।
3. मौ0 फैजान पुत्र पुत्र मौ0 महमूद निवासी मोहल्ला मजीद नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ।
*पूछताछ का विवरणः-* प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग मेरठ से इधर उधर जाने वाली बसो में चढ जाते है तथा बसों में रखे कीमती सामान का अंदाजा लगा लेते है तथा मौका मिलने पर उसे चोरी कर फरार हो जाते है। दिनांक 23.02.2023 को भी हमारे द्वारा पूजा होटल से चांदी की पायलों से भरा बैग चोरी किया गया था।
*बरामदगीः-*
➡️ 21.058 किलोग्राम सफेद धातु की पाजेब- कीमत लगभग 15 लाख रुपये। (मु0अ0सं0- 86/23 धारा- 379,411 भादवि थाना खतौली से सम्बंधित)
*गिरफ्तार अभियुक्त जाकिर उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 562/2020 धारा 414 भादवि थाना नौचंदी जिला मेरठ।
*2.* मु0अ0सं0 330/2019 धारा 4/25 आयुद्ध अधि0 थाना लिसाडी गेट मेरठ।
*3.* मु0अ0सं0 10/2017 धारा 379 भादवि थाना लिसाडी गेट जिला मेरठ।
*4.* मु0अ0सं0 39/2017 थाना सदर बाजार जिला मेरठ।
*5.* मु0अ0सं0 84/2023 धारा 379/411/34 भादवि थाना सदर बाजार जिला मेऱठ।
*6.* मु0अ0सं0 542/2016 धारा 379/411 भादवि थाना सदर बाजार जिला मेरठ।
*7.* मु0अ0सं0 1195/2020 धारा 379/411 भादवि थाना कटघर जिला मुरादाबाद।
*8.* मु0अ0सं0 539/2020 धारा 379/411 भादवि गलमहीद जिला मुरादाबाद।
*9.* मु0अ0सं0 131/2021 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना कटघर जिला मुरादाबाद।
*10.* मु0अ0सं0 86/2023 धारा 379/411 भादवि थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार अभियुक्त मौ0 फैजान उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 743/2020 धारा 379/411 भादवि थाना सिविल लाईन जिला मेरठ।
*2.* मु0अ0सं0 745/2020 धारा 4/25 आयुद्ध अधि0 थाना सिविल लाईन जिला मेरठ।
*3.* मु0अ0सं0 384/2021 धारा 379/411 भादवि थाना कंकरखेडा जिला मेरठ।
*4.* मु0अ0सं0 243/2021 धारा 379/411 भादवि थाना सरधना जिला मेरठ।
*5.* मु0अ0सं0 84/2023 धारा 379/411/34 भादवि थाना सदर बाजार जिला मेरठ।
*6.* मु0अ0सं0 86/2023 धारा 379/411 भादवि थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार अभियुक्त इकबाल उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 84/2023 धारा 379/411/34 भादवि थाना सदर बाजार जिला मेरठ।
*2.* मु0अ0सं0 86/2023 धारा 379/411 भादवि थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* प्र0नि0 मुकेश कुमार थाना खतौली, मुजफ्फरनगर ।
*2.* उ0नि0 प्रवेश शर्मा थाना खतौली, मुजफ्फरनगर ।
*3.* उ0नि0 श्री मशकूर अली थाना खतौली, मुजफ्फरनगर ।
*4.* है0का0 582 सन्नी अत्री थाना खतौली, मुजफ्फरनगर ।
*5.* का0 614 राहुल कुमार थाना खतौली, मुजफ्फरनगर ।
*6.* का0 413 शिवम कुमार थाना खतौली, मुजफ्फरनगर ।
*7.* का0 1408 अजीत कुमार थाना खतौली, मुजफ्फरनगर ।
More Stories
अपर जिलाधिकारी और एस सिटी मुज़फ्फरनगर कि दो टुक, शांति से पढ़े नमाज़ हंगामा नहीं होगा बर्दास्त l
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l