August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सहारनपुर की गागलहेडी मे पीआरवी की तत्परता से बची आदमी की जान,गृह-क्लेश के चलते करने जा रहा था आत्महत्या,पुलिस कर्मियो ने नाटकीय ढंग से दरवाजा तोडकर उतारा फांसी के फंदे से नीचे, देखे घटना का लाईव विडियो।

सुधीर नामदेव (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर

सहारनपुर के कस्बा गागलहेडी से एक महिला ने कंट्रोल रूम को सूचना दी कि मेरे पति अन्दर कमरे के अंदर दरवाजा बंद कर के बैठै है जो कि आत्महत्या करने का प्रयास कर सकते है सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए पीआरवी-0976 तत्काल मौके पर पहुंची तथा अद्भुत साहस का परिचय देते हुए *पीआरवी पुलिसकर्मियों द्वारा दरवाजा तोड दिया गया।* अन्दर कमरे में एक व्यक्ति गले में फंदा लगाकर पंखे से लटकने ही वाला था कि पीआरवी पुलिसकर्मियों उसे बचा लिया तथा सान्तवना देते हुए *आत्महत्या करने वाले व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाल लिया ।

*पीआरवी स्टाफः*
*कमांडरः है0का0 392 फहीमुद्दीन*
*सब कमांडरः आरक्षी 621 आशीष पंवार*
*पायलटः होमगार्ड 1XX धर्मेन्द्र*

 

You may have missed

Share