August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

CCTV रिकार्डिंग दिखाने से मना करने पर दी जान से मारने की धमकी,तमंचे सहित हिस्ट्रीशीटर गिरफ़्तार

 

सहारनपुर जनपद के ढोलीखाल में पार्षद को जान से मारने की धमकी देने और अपनी छत पर तमंचा लहराने वाले हिस्ट्रीशीटर आरोपी को थाना कुतुबशेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का तमंचा लहराते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।ढोलीखाल निवासी हिस्ट्रीशीटर आरोपी शारिक अपने घर के नजदीक रहने वाले पार्षद इमरान कुरैशी के घर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने गया था। आरोपी ने पार्षद से कहा कि उसकी ई-रिक्शा की बैटरी चोरी हो गई है। पार्षद ने फुटेज दिखाने से मना किया तो आरोपी ने पार्षद को धमकी दी। इतना ही नहीं, आरोपी ने अपने घर की छत पर जाकर तमंचा भी लहराया।इस दौरान कुछ लोगों ने उसकी वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इमरान कुरैशी के पुत्र अरसलान ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर क्षेत्र से ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए।

You may have missed

Share