August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हाजी याकूब की बढी मुश्किले अरबो की सम्पत्ति पर जल्द होगी जब्ती की कार्रवाही, करीब 8 महीने से बेटो सहित चल रहा फरार।

पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे इमरान, फिरोज समेत सात लोगों पर गैंगस्टर लगाने के बाद पुलिस ने उनकी तलाश में सराय बहलीम कोतवाली सहित कई जगहों पर दबिश दी, लेकिन कोई नहीं मिला।वहीं, पुलिस ने परिवार सहित याकूब का लुकआउट जारी करने के बाद उनके बैंक खातों को खंगालना शुरू कर दिया। पुलिस के मुताबिक, याकूब, संजीदा, इमरान, फिरोज, मैनेजर मोहित त्यागी, मुजीब और फैजान के 10 बैंक खाते मिले हैं। इनमें जमा रकम के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने बताया कि पूर्व मंत्री हाजी याकूब की मीट फैक्टरी का एक बैंक खाता अलग है, उसका पहले ही रिकॉर्ड खंगालकर सीज कराया जा चुका था

पुलिस का दावा है कि अरबों की संपत्ति चिह्नित हो चुकी है। इसे जब्त करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने विदेशों तक फैले कारोबार के बारे में भी जानकारी जुटाई है। साढे़ सात माह से फरार याकूब कुरैशी और उनके दोनों बेटे भूमिगत हैं।वहीं 50-50 हजार का इनाम होने के बाद भी पुलिस, एसटीएफ और अन्य एजेंसी उनको गिरफ्तार नहीं कर सकी, जबकि याकूब के बेटे फिरोज को कई बार कोतवाली और लिसाड़ीगेट में घूमते लोगों ने देखा है। करीब एक माह पहले लिसाड़ीगेट में फिरोज की पुलिस ने घेराबंदी कर ली थी, लेकिन वह अपनी गाड़ी छोड़कर भाग गया था और अब जानकारी मिल रही है कि हाजी याकूब और, उसके परिवार पर गैंगस्टर का मुकदमा खरखौदा थाने में दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस गैंगस्टर 14(ए) के तहत याकूब की संपत्तियां चिह्नित कर रही हैं।

You may have missed

Share