मेरठ: सरधना पुलिस ने निर्माणाधीन साइट्स से लूट करने वाले बड़े गिरोह का खुलासा करते हुए आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों में सोशल मीडिया पर मशहूर गायिका फरमानी नाज का भाई भी शामिल है. वहीं गिरोह के सरगना उसके पिता और जीजा फरार हैं. सोमवार को पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए सभी आठ बदमाशों को जेल भेज दिया है. बदमाशों के कब्जे से हाल ही में टेहरकी गांव से लूटा गया दो कुंतल सरिया बरामद हुआ है. पूछताछ में इसी गिरोह ने सरूरपुर के हर्रा गांव से भी टंकी निर्माण के दौरान लूट की वारदात कबूल की है.
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि टेहरकी गांव में पानी के लिए टंकी का निर्माण चल रहा है। इसके लिए गांव के बाहरी छोर पर 25 कुंतल सरिया डाला गया था। 10 अक्टूबर की रात बदमाशों ने दो गार्डों को बंधक बनाकर सरिया लूट लिया और पिकअप में भरकर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। मोबाइल टावर के बीटीएस से पुलिस बदमाशों तक पहुंच गई। इनकी हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने पहले से की थी घेराबंदी
दरअसल, सरधना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बड़ा गिरोह खिर्वा के निकट किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इसके बाद आला अधिकारियों के निर्देशन में गिरोह की घेराबंदी शुरू की गई, तो पुलिस को बड़ी सफलता मिल गई. गिरोह के आठ सदस्यों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. जबकि सरगना समेत दो बदमाश फरार होने में कामयाब रहे. पकड़े गए बदमाशों में कंकरखेड़ा के अनुज, मोनू, शाकिर, मोनू, इरशाद व शाहरुख समेत टेहरकी का फिरोज और मोहम्मदपुर मुजफ्फरनगर का अरमान शामिल हैं.
फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस
अरमान सोशल मीडिया पर मशहूर गायिका फरमानी नाज का सगा भाई है. इसके अलावा दोनों फरार बदमाशों में फरमानी नाज का पिता आरिफ और उसका जीजा इरशाद शामिल है. फरमानी के पिता आरिफ और भाई अरमान गिरोह के सरगना बताए गए हैं. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर टेहरकी से लूटा गया दो कुंतल सरिया बरामद किया है. मामले का खुलासा कर पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है. साथ ही अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l