अंकित कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) मेरठ
परतापुर। मोहिउद्दीनपुर और भूड़बराल के बीच रेलवे लाइन के पास कुछ युवकों ने चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर सरियों से हमला कर दिया। जिसमे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।बाद में पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुच कर पांच हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस के अनुसार सभी आरोपी एक खनन माफिया के साथी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने खनन मे लगी एक जेसीबी को भी बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक इंस्पेक्टर क्राइम नरेंद्र कुमार सिंह शनिवार शाम मोहिउद्दीनपुर से भूडबराल की ओर आ रहे थे। जैसे ही वह सहारनपुर-खुर्जा रेलवे लाइन के पास पहुंचे तो उन्होंने कच्चे रास्ते पर एक युवक और युवती को जाते देखा। साथ ही रेलवे लाइन के पास कुछ अन्य युवक खड़े थे। उन्होंने फैंटम पुलिस को वहां पहुंचने के निर्देश दिए। फैंटम पर तैनात सिपाही अनुज चौधरी और अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे। उन्होंने युवकों से पूछताछ की। आरोप है कि युवकों ने सरियों से हमला कर दिया। इससे अनुज चौधरी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। बाद में परतापुर इंस्पेक्टर रामफल सिंह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे। पुलिस ने भूडबराल में दबिश दी तो पता चला कि सभी हमलावर खनन माफिया भूडबराल निवासी जाकिर के साथी हैं, जो किसी घटना को अंजाम देने की तलाश में थे। पुलिस ने मौके से दो बाइकें बरामद कर खनन माफिया की जेसीबी भी जब्त कर ली है। पकडे गए हमलावर सादाब, रियासत, सद्दाम, कैफ और आफताब हैं। जाकिर व फरमान वांछित हैं।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l