आलोक अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर
सहारनपुर: पश्चिमी यूपी के कई जनपदों में शुक्रवार देर रात 11:35 पर भूकंप के झटके आने से पूरी धरती हिलने लगी। लगभग 35 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4 की मापी गयी जो काफी ज्यादा बताई जाती है।
मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर और शामली व सहारनपुर समेत आसपास के जिलों में भूकंप के झटकों ने पुनः एक बार फिर दहशत का माहौल बना दिया है। बतादे कुछ दिन पूर्व भी भूकंप के बड़े झटके लोगों ने महसूस किए।थे, जिससे एक बार पुनः हड़कंप मच गया। हालांकि भूकंप ज्यादा देर तक नहीं रहा, लेकिन लोगों में दहशत फैल गई। जिस समय भूकंप आया उस समय ज्यादातर लोग सो रहे थे, ऐसे में भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग नींद से जाग गए और घरों से निकलकर बाहर की ओर भागे।
वही जानकारो की माने तो लगातार भूकम्प के झटके आना किसी बड़े खतरे की आहट भी हो सकती है।
More Stories
राजस्थान के चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर कैंटर और टाटा सफारी गाड़ी की आमने सामने की टक्कर में 5 लोगों की मौत।
महिला पुलिस थाने से करीब 5 लाख रूपयो की संदिग्ध रकम बरामद, चैकिंग के दौरान अलग फाईलो मे और घर से बरामद हुई संदिग्ध रकम।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर ने यातायात माह नवम्बर 2024 का फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ, जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।