August 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

गंगा पार मवाना क्षेत्र में हुए गोलीकांड से बिजनौर के हीमपुर थाने में खलबली ,सरकारी जमीन कब्जाने का चल रहा प्रयास, पुलिस अधिकारी पत्रकारो को घुमा रहे गोल गोल।

गंगा पार मवाना क्षेत्र में हुए गोलीकांड से बिजनौर के हीमपुर थाने में खलबली

 

सरकारी जमीन कब्जाने की चल रही जुगत

 

परीक्षित गुप्ता

बिजनौर( राष्ट्रीय दिया समाचार)

गंगा पार तहसील मवाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में हुई कई राउंड फायरिंग की गूंज हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र में भी सुनने को मिल रही है जिसका आलम यह है कि पीड़ित थाने के चक्कर लगाकर किसी तरह उनकी जान बचा लेने की गुहार लगाने में लगे है । सूत्रों की माने तो थाना क्षेत्र के जयपाल सिंह, मगन सिंह पुत्रगण हृदयराम सिंह निवासी झाल तथा नीरज व बबलू पुत्रगण हेतराम सिंह निवासी झाल में बीती 7 जनवरी को गंगा पार जमीनी विवाद को लेकर कई राउंड फायर हुई । हालांकि इस दहशत भरे खेल में कोई घायल नही हुआ और यह कांड शान्ति के साथ दबा भी दिया गया परंतु इस कांड से कही न कही पुलिस की नींद तो उड़ गई है यह साफ है ।

दरअसल गंगा पार करीब दो हजार बीघा जमीन को लेकर दोनो पक्ष अपना अपना दावा कर रहे है । हालांकि लम्बे समय से यहां खेती कर फसल जयपाल सिंह द्वारा काटने का दावा किया जा रहा है और पिछले दो तीन वर्षों से बबलू द्वारा इस जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया जा रहा है । उधर बबलू पर कई मुकदमे दर्ज है जो क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है और वर्तमान में जिला बदर भी जा रहा है

उधर पुलिस को कोई बड़ी घटना होने का पूरा अंदाजा है । इसीलिए बीती देर रात पहुंची सीओ ने घंटो थाने में स्टाफ के संग बैठक की और एक पक्ष जयपाल को बुलाकर उनकी दोनों लाइसेंसी बंदूकों को थाने में जमा करा लिया । परंतु दूसरा पक्ष बबलू उनकी गिरफ्तार से कोषों दूर है । हालांकि सीओ से जब गोली कांड और बंदूक जमा करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब देना जरूरी नही समझा और मीटिंग चलने की बात कहते हुए मामला को गोल कर दिया । उधर विश्वसनीय सूत्रों की माने तो यह हजारों बीघा जमीन सरकारी जमीन बताई जा रही है जिसे हड़पने की सारी जुगत लगाई जा रही है और साम, दाम, दण्ड, भेद सभी का सहारा लिया जा रहा है ।

You may have missed

Share