जन्मदिन पर पिता से उपहार की उम्मीद लगाए बेटे को पिता ने ऐसा दर्द दिया जो जिंदगीभर नहीं मिटेगा। गांव गोपालपुर भोजी में एक पिता ने बेटे की जन्मदिन पार्टी में खाना कम पड़ा तो बेटे और बेटी को पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। दोनों मासूम बुरी तरह से झुलस गए और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पत्नी ने आरोप लगाया कि शराब के नशे में पति अक्सर उससे मारपीट करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, जानलेवा हमले सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
बिजनौर में कोतवाली शहर के गांव गोपालपुर भोजी निवासी अरुण कुमार के चार वर्षीय बेटे आरव का जन्मदिन था। पूरे परिवार में खुशी का माहौल था। जन्मदिन में आए मेहमानों को खाना खिलाया जा रहा था। इस समय खाना कम पड़ गया। इसे लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। पत्नी वंदना ने आरोप लगाया कि झगड़े के दौरान उसके पति अरुण ने चार वर्षीय बेटे आरव और ढाई साल की मासूम बेटी उर्वशी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। जिसके बाद पलभर में खुशी का माहौल दुख में बदल गया ।
More Stories
अपर जिलाधिकारी और एस सिटी मुज़फ्फरनगर कि दो टुक, शांति से पढ़े नमाज़ हंगामा नहीं होगा बर्दास्त l
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l