July 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

स्विफ्ट डिजायर मे मे बेहोश मिले प्रेमी युगल,मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी क्षेत्र का मामला ,देहरादून के रहने वाले है दोनो लोग।

अंश मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार)मुजफ्फरनगर

थाना नईमण्डी क्षेत्र में सडक किनारे खडी स्विफ्ट डिजायर गाडी में प्रेमी युगल के बेहोशी की हालत में मिलने के बाद सनसनी फैल गई थाना नई मंडी पुलिस ने आनन फानन मे दोनो को अस्पताल भिजवाया जहा लडके ने दम तोड दिया लडकी को इलाज के लिए हायर सैटर भेजा गया प्राप्त जानकारक के अनुसार अमरदीप जायसवाल पुत्र राकेश जयसवाल एवं पल्लवी पुत्री रमेश चंद्र निवासी देहरादून एमडीडी कॉलोनी ने nh-58 पर बाईपास के पास बॉस एजेंसी के सामने रॉन्ग साइड में एक कार में बैठकर जहर खाया, घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। ,लडका-लडकी दोनो देहरादून के रहने वाले है पुलिस मामले की तफसीस मे जुटी हुई है।

 

सत्य नारायण प्रजापत एसपी सिटी मुजफ्फरनगर ने जानकारी दी कि

You may have missed

Share