मुजफ्फरनगर की भोपा पुलिस ने अवगत कराया है कि थाना भोपा प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 21.08.2023 को थाना भोपा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 03 शातिर बकरी चोर अभियुक्तगण को जौली रजवाहा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की गयी 04 बकरी, 01 स्विफ्ट कार(घटना में प्रयुक्त), अवैध शस्त्र, 04 मोबाईल व 15,750 रूपये बरामद किए गए। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 20.08.2023 को वादी सूरजभान पुत्र सरदारा निवासी ग्राम जौली थाना भोपा, मुजफ्फरनगर द्वारा लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोरो द्वारा वादी की जौली रजवाहा पर चर रही बकरियो मे चार बकरियो को सिफ्ट कार नम्बर यूपी 12 बीएन 2195 में चोरी करने की घटना कारित की गयी। तहरीर के आधार पर थाना भोपा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 21.08.2023 को घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 बकरी चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-*
*1.* जावेद पुत्र मतलूब जोगी निवासी भाटिया वाली गली विलाल मस्जिद के पास इस्लामाबाद भूङ थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*2.* कल्लू उर्फ अनीस पुत्र अलीमुद्दीन जौगी निवासी बिलाल मस्जिद के सामने गली मे इस्लामाबाद भूङ थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*3.* भूरा उर्फ इंतजार पुत्र जमील अहमद जौगी निवासी कब्रिस्तान के पास इस्लामाबाद भूङ थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी-*
✅ 04 बकरी।
✅ 01 स्विफ्ट कार नम्बर यूपी 12 बीएन 2195(घटना में प्रयुक्त)।
✅ 01 तमंचा मय 01 जिंदा कारतूस 12 बोर।
✅ 02 चाकू नाजायज।
✅ 04 मोबाईल फोन।
✅ 15750/- रुपये नगद।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* उ0नि0 पवन कुमार थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*2.* है0का0 634 नरेन्द्र नागर थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 830 ललित मोरल थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 2417 साहिल राणा थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 711 गजेन्द्र मावी थाना भोपा,
More Stories
अपर जिलाधिकारी और एस सिटी मुज़फ्फरनगर कि दो टुक, शांति से पढ़े नमाज़ हंगामा नहीं होगा बर्दास्त l
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l