कभी कभी एक छोटी सी घटना कितना भयावह रूप ले लेती है इसकी ताजा बानगी देखने को मिली मुजफ्फरनगर के थाना मीरापुर क्षेत्र मे जहा एक पालतू कबूतर के विवाद के चलते चार लोगो ने मिलकर एक महिला की फावडो से काटकर हत्या कर दी प्राप्त जानकारी के अनुसार ईद से मात्र एक दिन पहले थानाक्षेत्र मीरापुर के ग्राम कुतुबपुर के रहने वाले मन्नू पुत्र पप्पन, तैय्यब पुत्र मन्नू, पप्पू पुत्र दिल्लो व सरताज पुत्र दिल्लो द्वारा वादी की पत्नी की फावडों से वार कर हत्या करने की सूचना पुलिस को दी गई वादी की तहरीर के आधार पर थाना मीरापुर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा उक्त हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 04 हत्यारोपी अभियुक्तों को मय आलाकत्ल फावडो सहित गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पता-*
*1.* तैय्यब पुत्र मन्नू उर्फ छंगा निवासी ग्राम कुतुबपुर थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*2.* मन्नू उर्फ छंगा पुत्र पप्पन निवासी ग्राम कुतुबपुर थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*3.* पप्पू उर्फ महबूब पुत्र दिल्लो निवासी ग्राम कुतुबपुर थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*4.* सरताज पुत्र दिल्लो निवासी ग्राम कुतुबपुर थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी का विवरण-*
➡️ 04 आलाकत्ल फावडे(घटना में प्रयुक्त)।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक रवेन्द्र सिंह थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*2.* वरि0उ0नि0 के0पी0 सिंह थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 जयप्रकाश गौतम थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*4.* उ0नि0 धनवीर सिंह थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*5.* हे0का0 184 कालूराम थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 938 रोहित कुमार थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 736 मनोज कुमार थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l