परीक्षित गुप्ता (राष्ट्रीय दिया समाचार)बिजनौर
युवती को घर पर अकेला देख, युवक ने किया बलात्कार
थाना क्षेत्र के ग्राम भागुवाला में घर मे मौजूद अकेली युवती के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है । जहां पड़ोस के ही युवक ने घर मे अकेली लड़की को देख उसकी इज्जत लूट ली ।
दरसल भागूवाला एक युवक ने थाना अध्यक्ष को दी तहरीर में बताया कि वह कल दिन में अपने घर पर नहीं था । वह और उसकी पत्नी दोनों रिश्तेदारी में किसी के घर गए हुए थे। इसी दौरान मौका देख कर ग्राम भागूवाला के ही रहने वाले आसिफ पुत्र आरिफ प्रार्थी के घर में घुस आया और वह उनकी लड़की के साथ जबरदस्ती उसके साथ बलात्कर करने के बाद मौके से फरार हो गया । सूत्र बताते है कि लड़की के बलात्कार के बाद आरोपी ने उसे मारने का भी प्रयास किया और हाथ, कमर व गर्दन पर धारदार हथियार से कई वार किए । उधर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है ।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l