तृप्ति मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) काकीनाडा
अक्सर हमारे सामने ऐसी घटनाएं आ जाती हैं, जिसमें बच्चों द्वारा कुछ निगलने या खा लेने से मौत हो जाने की खबरें सामने आती हैं। मगर क्या आपने कभी सोचा है कि कोई 35 वर्षीय महिला की एक फोन निगलने के कारण मौत का शिकार हो जाएगी? हालांकि छोटे बच्चों में समझ की कमी होती है, लेकिन एक 35 वर्षीय महिला का ऐसा करना हैरान कर देता है प्राप्त जानकारी के अनुसार राजमुंदरी में मनोरोग संबंधी समस्याओं से पीड़ित 35 वर्षीय महिला की कीपैड वाला फोन निगलने से मौत हो गई। बोम्मुरु की रहने वाली पेनुमल्ला राम्या स्मृति को शनिवार को राजमुंदरी के सरकारी जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मरीज के एक रिश्तेदार को उसका मोबाइल नहीं मिला तो उसने कमरे में उसे खोजना शुरू कर दिया। जब उसने मरीज से फोन के बारे में पूछा तो स्मृति ने बताया कि उसने फोन निगल लिया है।डॉक्टरों ने सर्जरी कर मोबाइल को सफलतापूर्वक निकाल दिया। हालांकि, उसकी हृदय की स्थिति खराब होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए काकीनाडा के सरकारी जनरल अस्पताल (GGH) में रेफर कर दिया गया।बता दें कि स्मृति को मोबाइल फोन निगलने के तुरंत बाद ही अस्पताल ले जाया गया। ईएनटी डॉक्टरों ने पाया कि फोन वॉयस बॉक्स के ऊपर फंसा हुआ था और उसे ऑपरेशन के जरिए निकाल दिया गया। इस प्रक्रिया के दौरान, उसका दिल रुक गया, लेकिन डॉक्टरों ने CPR के साथ उसकी धड़कन को फिर से चालू कर दिया।ब्रेन में ऑक्सीजन के प्रवाह की कमी के कारण, उसके दिल की फक्शनेलिटी बुरी तरह प्रभावित हुई। बाद में, उसकी धड़कन और ब्लड प्रेशर बढ़ गया और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। डॉक्टरों ने उसके दिल की स्थिति में सुधार के लिए उसे जीजीएच, काकीनाडा रेफर करने का फैसला किया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
More Stories
राजस्थान के चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर कैंटर और टाटा सफारी गाड़ी की आमने सामने की टक्कर में 5 लोगों की मौत।
महिला पुलिस थाने से करीब 5 लाख रूपयो की संदिग्ध रकम बरामद, चैकिंग के दौरान अलग फाईलो मे और घर से बरामद हुई संदिग्ध रकम।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर ने यातायात माह नवम्बर 2024 का फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ, जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।