अरविंद धैर्य (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर की मंसूरपुर और खतौली पुलिस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश सुशील मूंछ के बेटे को उसके साथी सहित मुठभेड के बाद घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया है पुलिस के अनुसार पकडे गये आरोपीयो ने एक डेवलपमेन्ट प्रोजेक्ट कम्पनी के मैनेजर से व्हाटसएप कॉल के जरिये 02 करोड रूपयै की रंगदारी की मांग की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मंसूरपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 28.01.2025 को थाना मंसूरपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त अपने साथी के साथ कहीं भागने कि फिराक में है। सूचना पर थाना मंसूरपुर व खतौली की संयुक्त टीम द्वारा नावला-कोठी मार्ग पर दौराने पुलिस मुठभेड़ 02 शातिर अभियुक्तगण 1- अक्षयजीत सिंह उर्फ मोनी पुत्र सुशील उर्फ मूंछ 2- अमरदीप उर्फ भोलू पुत्र रविन्द्र निवासीगण ग्राम मथेड़ी थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर को घायल/गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 01 पिस्टल, 01 तमंचा 315 बोर, 01 तमंचा 12 बोर, 06 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस तथा 01 आई-20 कार यूके 07 एफयू 0360 बरामद की गयी। थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा पुलिस मठभेड़ में घायलअभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*प्रकरण के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत महोदय की बाईट-*
More Stories
जानलेवा हमले के आरोपी 3 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
टिहरी पुलिस ने टारजन गैंग के वांछित 15,000₹ के इनामी आरोपी को सोनीपत हरियाणा से किया गिरफ़्तार।
मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश किसानों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए वैल्यूचैन सिस्टम को बनाया जाए मजबूत