सुरेन्द्र चौहान (सहारनपुर)
*👉प्राची चौधरी की उपलब्धि महिलाओं और बालिकाओं के लिये प्रेरणा का स्त्रोत*
*👉मिशन शक्ति- 4 के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा व स्वावलम्बन के साथ दिया जा रहा सम्मान…डीएम डॉ. दिनेश चंद्र*
*👉जनपद की बेटी ने कठिन परिश्रम, साधना,संयम से तय की संकल्प से सिद्धि की यात्रा*
*👉प्राची चौधरी ने जनपद, प्रदेश और राष्ट्र का बढ़ाया गौरव*
__________________________
सहारनपुर 16 अक्तूबर
प्राची चौधरी एशियन गेम्स में रजत पदक जीतकर सोमवार को जनपद पहुंची। जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं जनपदवासियों द्वारा प्राची चौधरी का भव्य स्वागत किया गया।
विधायक नकुड़ श्री मुकेश चौधरी ने कहा कि एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीतकर दुनियाभर में भारत का नाम रोशन किया है। उनकी उपलब्धि देश की बालिकाओं और महिलाओं को प्रेरित करने वाली है। उन्होंने कहा कि वह ईश्वर से कामना करते है कि आने वाले समय में भी वह देश और सहारनपुर का नाम इस तरीके से करे।
डीएम डॉ0 दिनेश चंद्र ने एशियन गेम्स में रजत पदक जीतने वाली जनपद की बेटी प्राची चौधरी को उनकी असाधारण प्रतिभा के लिए बधाई देने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि उनकी यह असाधारण प्रतिभा जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश के अन्य खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनेगी।
जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 दिनेश चंद्र ने कहा कि हम सबको विदित है कि मा० मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान (फेज-4) का शुभारम्भ किया गया है। शक्ति की आराध्य देवी माँ दुर्गा जी एवं जनपद में माँ शाकम्भरी देवी शक्तिपीठ माँ त्रिपुर बाला सुन्दरी सिद्धपीठ के आशीर्वाद से एवं सभी के समन्वय से मिशन शक्ति के चतुर्थ चरण के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश शासन से प्राप्त हुए हैं। ऐसे अनुकूल एवं प्रशंसनीय वातावरण में जनपद की प्रिय बेटी प्राची चौधरी द्वारा स्वयं अपने कठिन परिश्रम, साधना, संयम तथा संकल्प से सिद्धि की यात्रा कर मिशन शक्ति के वास्तविक प्रतीक के रूप महिलाओं और बालिकाओं के समक्ष सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन का उत्कृष्ट मानक” ऐशियन गेम में रजत पदक जीतकर स्थापित किया है तथा प्राची चौधरी के द्वारा जनपद, प्रदेश एवं राष्ट्र का गौरव बढाया गया है। प्राची चौधरी की यह उल्लेखनीय, प्रशंसनीय, अनिर्वचनीय उपलब्धि महिलाओं और बालिकाओं के लिये प्रेरणा का स्त्रोत है।
इस अवसर पर तहसीलदार नकुड़ श्री राधेश्याम शर्मा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
More Stories
नन्दगंज के करण्डा ब्लॉक धर्मपुर में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ,खिलाड़ियों के कारण आज भारत का विश्व भर में डंका बज रहा है: सुजीत यादव
देहारादून के महाराणा प्रताप स्टेडियम मे राहुल बोस ने 38वें राष्ट्रीय खेल के रग्बी सेवेंस क्वार्टर फाइनल का किया अवलोकन,
एसएफए चैंपियनशिप 2024: आचार्यकुलम, डीपीएसजी के छात्रों ने योगासन में दिखाई महारथ,योगासन मे तनिष्का अग्रवाल ने स्वर्ण तो काव्या सैनी रजत पदक पर किया कब्जा।