September 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

श्री राधे कृष्णा आनंद धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का सातंवा दिन,श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता का किया सजीवं वर्णन, मित्रता हो तो भगवान श्रीकृष्णऔर सुदामा जैसी-कथा व्यास आदित्यानंद महाराज ।

चमनलाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) डोईवाला

डोईवाला – श्री राधे कृष्णा आनंद धाम चैरिटेबल ट्रस्ट देहरादून की ओर से साई कॉम्प्लेक्स ऋषिकेश रोड में आयोजित हो रही साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन कथा व्यास आदित्यानन्द महाराज ने श्रोताओं को कथा श्रावण कराते हुए कहां कि मित्रता कैसे निभाई जाए, यह भगवान श्री कृष्णा और सुदामा से ही समझा सकते हैं,भगवान श्री कृष्णा और सुदामा की मित्रता की मिसाल पूरे ब्रह्मांड में प्रख्यात है! जब भगवान श्री कृष्ण ने सुदामा को अपने गले से लगाया तो पूरा पंडाल भगवान श्री कृष्ण के जयकारों से गूंज गया! कहां कि भगवान की नजर में कोई गरीब और कोई अमीर नहीं होता,वह सबके लिए बराबर होते हैं! कथा व्यास भागवत कथा का मर्म बताते हुए समझाया कि श्रीमद् भागवत पुराण को भगवान श्री कृष्ण का साहित्यिक अवतार माना जाता है श्रीमद्भागवत कथा सुनने से आध्यात्मिक विकास और भगवान के प्रति भक्ति गहरी होती है श्रीमद् भागवत कथा स्वयं की प्रकृति और परम वास्तविकता के बारे में सिखाती है कथा श्रवण करने वालों में नीरज गुप्ता, ममता चौहान, रेखा गुप्ता, रीना अग्रवाल, राजेंद्र वर्मा,मीनू शुक्ला, सुमन, तनु, लक्ष्मी, सीमा, माही,पूनम गुप्ता पूरन यादव ईश्वर चंद अग्रवाल विमला वर्मा,भारत गुप्ता संगीता अग्रवाल वैष्णवी नवीन गुप्ता नव्या, पूनम गुप्ता, पूजा कश्यप,ममता गोयल ,पन्नालाल गोयल, लतिका, खुशी गुप्ता, संगीता अग्रवाल, मंजू गोयल, चमेली देवी आदि श्रद्धालु मौजूद रहे!

You may have missed

Share