July 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कावंड यात्रा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर ने हेलीकॉप्टर से सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, शंकर स्वरूप कावंड यात्रियों पर की पुष्प वर्षा।

 कांवड़ यात्रा-2023 को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने व सुरक्षा के दृष्टिगत आज दिनांक 14.07.2023 को जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन ने हेलिकॉप्टर से कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशो के अनुपालन में कावंड यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत व अभिनन्दन किया ।

जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपदीय पुलिस लाइन से हेलिकॉप्टर में प्रस्थान किया तथा जनपद की सीमाओं में कांवड़ यात्रा का हवाई सर्वेक्षण करते हुए सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लिया इसके उपरान्त अधिकारीगण द्वारा कांवड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा की गयी।.जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में कांवड़ियों का स्वागत हेलिकॉप्टर से फूल बरसा कर किया। पुलिस लाइन, शिव चौक, मिनाक्षी चौक, वहलना चौक, बेगराजपुर, मन्सूरपुर, खतौली होते हुए रामपुर तिराहा, बरला, छपार, पुरकाजी पर हेलिकॉप्टर से कांवड़ यात्रियों पर फूल बरसाए गए। पुष्प वर्षा होते देख कावंड यात्रियों द्वारा भाव विभोर होकर हर-हर महादेव व बम-बम भोले के जयकारे लगाये गये।

You may have missed

Share