सहारनपुर। उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। जिला प्रशासन द्वारा उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के मार्गदर्शन में आंगनवाड़ी केंद्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए अनूठी पहल के तहत विगत दिवस दिल्ली रोड स्थित रैनबो स्कूल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आंगनवाड़ी केंद्रों को महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों किट वितरित कराई गई थी। इस दौरान महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने सुरेंद्र चौहान को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक सुरेंद्र चौहान विभन्न सामाजिक, शैक्षणिक व धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। जो समय-समय पर समाजसेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते रहते हैं। इसी कड़ी में सुरेंद्र चौहान द्वारा सडक सुरक्षा माह के साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के सहयोग और जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के निर्देशन में मतदाता दिवस के अवसर पर सात किलोमीटर लम्बी मतदाता जागरूकता पोस्टर प्रदर्शनी को सफल बनाने में भी अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी।
*कार्यक्रम में राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह, राज्य मंत्री श्री जसवंत सैनी,कैराना सांसद श्री प्रदीप चौधरी, नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी, रामपुर मनिहारान विधायक श्री देवेंद्र निम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मांगे राम चौधरी, महापौर डॉक्टर अजय सिंह, जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, एसपी देहात श्री सागर जैन, एसपी सिटी श्री अभिमन्यु मांगलिक, सिटी मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री उत्सव आनंद, एसडीएम बेहट श्री दीपक कुमार, एसडीएम सदर श्री युवराज सिंह, एसडीएम नकुड संगीता राघव सहित हजारों की संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।*
More Stories
उत्तराखंड काॅमन सिविल कोड़ लागू करने वाला बनेगा देश का पहला प्रदेश,उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।
वार्ड नंबर 59 से शाकुल उनियाल ने जताई चुनाव लडने की इच्छा, मंडल अध्यक्ष के सामने पेश की अपनी दावेदारी।
निकायों मे घोषित अनंतिम आरक्षण विधि सम्मत, चुनावों से डर रही है कांग्रेस: चमोली प्रवर समिति की क्लीन चिट के बाद अध्यादेश और विधिक प्रक्रिया का हुआ पालन।