August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पाकिस्तान मे 124% बढें कुकिंग गैस के रेट ,पाकिस्तान पहुंचा भूखमरी के कगार पर , खाने पीने की चीजो के भाव हुए आम लोगो की पहुचं से दूर।

पाकिस्तान प्रेमियो के लिए बुरी खबर आ रही है पाकिस्तान के साथ कर्मचारी स्तर का समझौता करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) द्वारा निर्धारित एक प्रमुख पूर्व शर्त को लागू करने के लिए, कैबिनेट की आर्थिक समन्वय समिति (ECC) ने सोमवार को गैस के टैरिफ में 124% तक की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी। बोर्ड भर में छह महीने-जनवरी से जून तक। इस फैसेले से पकिस्तान में लोग बेहद परेशां है | आलम यह है की लोग भुकमरी के अलावा लूट बाजारी पर उतर आये है | कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शेह्बाज़ सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा तो पहले से ही था पर अब इस फैसले के बाद ग्रह युद्ध के हालत साफ़ देखें जा सकतें है |

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ऊर्जा मंत्रालय (पेट्रोलियम डिवीजन) ने FY2023 के लिए प्राकृतिक गैस बिक्री मूल्य पर एक सारांश पेश किया और वित्तीय वर्ष के लिए अनुमानित राजस्व आवश्यकता (RERR) की समीक्षा के अनुसार सभी उपभोक्ता श्रेणियों के लिए टैरिफ प्रस्ताव प्रस्तुत किए। वर्ष 2022-23।
#पाकिस्तान

You may have missed

Share