December 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

भाजपा ने जारी की सभासदो का चुनाव लडने वाले प्रत्याशीयो की लिस्ट,वार्ड नम्बर 19(प्रेमपुरी)से योगेश मित्तल पर जताया भरोसा।

अंश मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी ने वार्ड सभासदों की सूची जारी कर दी है, जिसमें वार्ड एक से राजेश देवी, दो से रीना रानी, 3 से इंदरपाल, 4 से विनीत कुमार जाटव, 5 से पार्वती सिद्धार्थ, 6 से रितु त्यागी, 7 से मोहम्मद सलीम, 8 से श्रीमती तनु कश्यप, 9 से श्रीमती राजकिरण, 10 से श्रीमती मिहिका गुप्ता, 11 से प्रशांत चौधरी, 12 से श्रवण मोघा, 13 से अनुराग पाल, 14 से श्रीमती संगीता त्यागी, 15 से अंजना शर्मा, 16 से विवेक गर्ग, 17 से प्रशांत गौतम, 18 से श्रीमती ममता बालियान, 19 से योगेश मित्तल, 20 से हनी पाल, 21 से रजत धीमान, 22 से श्रीमती पूजा पाल, 23 से अमित पाल, 24 से सतीश कुकरेजा, 25 से राजीव शर्मा, 26 से देवेश कौशिक को टिकट दिया गया है।

इनके अलावा वार्ड 28 से मोहित मलिक, 29 से भूपेंद्र प्रजापति, 31 श्रीमती बॉबी सिंह, 32 से श्रीमती मोनिका पाल, 33 से श्रीमती लीजू जैन, 34 से श्रीमती पूनम वर्मा, 35 से अमित कुमार शर्मा, 36 से पारुल मित्तल, 37 से प्रेमी छाबड़ा को प्रत्याशी घोषित किया गया है। वार्ड 38 से मीनू देवी, 39 से रविकांत शर्मा, 4 से श्रीमती कुसुम लता पाल, 41 से हिमांशु कौशिक, 42 से अमित तोमर, 43 से श्रीमती सहाना अख्तर, 44 से नूर मोहम्मद, 46 से श्रीमती अफरोज, 47 से गोविंद सैनी और 49 से मनोज वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है।

You may have missed

Share