January 30, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

राष्ट्रीय युवा दिवस पर आप प्रदेश अध्यक्ष ने युवाओ से की अपील।

 

आज आम आदमी पार्टी(युवा मोर्चा) के प्रदेश अध्यक्ष सचिन थपलियाल ने आज बयान जारी करते हुए कहा कि युवा नए भारत के भविष्य के निर्माता हैं और सम्पूर्ण विश्व की तरक्की के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, समाज से जुड़े सभी वर्गों को युवाओं की नई योजनाओं व सपनों का सम्मान करना चाहिए।

स्वामी विवेकानंद जी ने युवाओं को राजनीति में आने के लिए एक संदेश दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि युवाओं को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए उठना, जागना और तब तक नहीं रुकना चाहिए जब तक कि वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर लेते, उन्होंने युवाओं को यह भी कहा था कि जब जब आपके देश में अत्याचार, पाप अधिक होने लगे तब तब पाप अत्याचार को नष्ट करने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए।

*उत्तराखंड राज्य के युवाओं को भी उत्तराखंड राज्य से 25 सालों की गंदी राजनीति को साफ़ करना है तो बदलाव को चुने तभी हिमालयी राज्य में नयी आदर्श स्थिति बननी संभव है!*

आज राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर, आम आदमी पार्टी युवाओं से आगे आकर राजनीति से जुड़ने का आह्वान करती है। युवाओं को प्रदेश के निकाय चुनावों में परिवर्तन के लिए मतदान में हिस्सा लेना चाहिए। हमें विश्वास है कि यदि युवा नयी राजनीति से जुड़ते हैं और मतदान में हिस्सा लेते हैं, तो हमारा युवा राज्य में परिवर्तन ला सकता है।

आप पार्टी ने हमेशा से युवाओं को काम की राजनीति में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया है। आम आदमी पार्टी ने कई कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया है जिनका उद्देश्य युवाओं को नए भारत की नई राजनीति से जोड़ना है। हमें उम्मीद है कि युवा नए भारत के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

 

 

You may have missed

Share