उत्तर-प्रदेश मे योगी की पुलिस के गुड वर्क को एक जज ने बैड वर्क करार देकर दरोगा के साथ बदसलूकी कर पांच घंटे तक भरी अदालत मे जलील किया गया मामला अलीगढ़ का बताया जा रहा है जंहा जज से तंग आकर UP पुलिस के सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार आत्महत्या करने के लिए रेल की पटरी पर बैठ गए।दरोगा के अनुसार – “पुलिस ने 5 बाइक चोर पकड़े थे दरोगा के अनुसार पुलिस ने पकडे खयू चोरो से चोरी की बाईके और कुछ पार्टस बरामद कर आरोपीयो को कोर्ट में पेश किया दरोगा का आरोप है कि मुलजिमो को पेश करने के दौरान जज ने दरोगा से कहा कि तुम फर्जी लोग पकड़कर लाए हो और अदालत मे जज साहब ने दरोगा के साथ बदतमीजी करते हुए जलील किया जज के इस रवैये से आहत उत्तर-प्रदेश पुलिस के दरोगा आत्महत्या करने के इरादे से ट्रेन की पटरी पर बैठ गये थे जिन्हे अन्य पुलिस कर्मियो ने ब मुश्किल समझा बुझा कर रेलवे लाईन से उठाया दरोग किये विडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है लोग सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट कर रहे है।
More Stories
अपर जिलाधिकारी और एस सिटी मुज़फ्फरनगर कि दो टुक, शांति से पढ़े नमाज़ हंगामा नहीं होगा बर्दास्त l
एसएसपी मुजफ्फरनगर ने रात मे ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियो को बांटे शोल्डर रिफ्लेक्टर, अब कोहरे और अंधेरे मे ड्यूटी करने वाले जवानो की नही पडेगी खतरे मे जान।
मुजफ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने मजबूत साक्ष्य संकलन और चुस्त पैरवी के चलते हत्या के दो आरोपीयो को दिलाई आजीवन कारावास की सजा, सजा के साथ-साथ अर्थदण्ड का भी सुनाया फरमान।