May 9, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उत्तर-प्रदेश पुलिस का दरोगा रेल की पटरी पर आत्महत्या के इरादे से बैठा, मुल्जिमो की पेशी के दौरान जज पर लगाया बेज्जती और अप शब्द कहने का आरोप, साथी पुलिस कर्मियो ने दरोगा को बमुश्किल ट्रेन की पटरी से उठाया, देखे घटना का विडियो।

 

उत्तर-प्रदेश मे योगी की पुलिस के गुड वर्क को एक जज ने बैड वर्क करार देकर दरोगा के साथ बदसलूकी कर पांच घंटे तक भरी अदालत मे जलील किया गया मामला अलीगढ़  का बताया जा रहा है जंहा जज से तंग आकर UP पुलिस के सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार आत्महत्या करने के लिए रेल की पटरी पर बैठ गए।दरोगा के अनुसार – “पुलिस ने 5 बाइक चोर पकड़े थे दरोगा के अनुसार पुलिस ने पकडे खयू चोरो से चोरी की बाईके और कुछ पार्टस बरामद कर आरोपीयो को  कोर्ट में पेश किया दरोगा का आरोप है कि मुलजिमो को पेश करने के दौरान जज ने दरोगा से कहा कि तुम फर्जी लोग पकड़कर लाए हो और अदालत मे जज साहब ने दरोगा के साथ बदतमीजी करते हुए जलील किया जज के इस रवैये से आहत उत्तर-प्रदेश पुलिस के दरोगा आत्महत्या करने के इरादे से ट्रेन की पटरी पर बैठ गये थे जिन्हे अन्य पुलिस कर्मियो ने ब मुश्किल समझा बुझा कर रेलवे लाईन से उठाया दरोग किये विडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है लोग सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट कर रहे है।

You may have missed

Share