
सुरेन्द्र चौहान (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर हैड
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा ने पुलिसकर्मियों की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर यातायात माह का शुभारम्भ किया। पुलिस लाईन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा ने आज से 30 नवम्बर तक चलने वाले यातायात माह का शुभारम्भ पुलिसकर्मियों की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। जागरूकता रैली पुलिस लाईन से शुरू होकर महानगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई पुलिस लाईन पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने बताया कि यातायात माह का आयोजन दुर्घटनाओं में कमी व आम जनता को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए किया जाता है। उन्होंने बताया कि यातायात माह के दौरान प्रतिदिन वाहन चालकों को यातायात के नियमों के जागरूक करने के साथ ही प्रवर्तन की कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान एसपी देहात सागर जैन, एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा, सीओ यातायात रामकरण, सीओ रूचि गुप्ता, एआरटीओ वी. वी. शुक्ला, यातायात निरीक्षक सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे।

More Stories
अपर जिलाधिकारी और एस सिटी मुज़फ्फरनगर कि दो टुक, शांति से पढ़े नमाज़ हंगामा नहीं होगा बर्दास्त l
एसएसपी मुजफ्फरनगर ने रात मे ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियो को बांटे शोल्डर रिफ्लेक्टर, अब कोहरे और अंधेरे मे ड्यूटी करने वाले जवानो की नही पडेगी खतरे मे जान।
मुजफ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने मजबूत साक्ष्य संकलन और चुस्त पैरवी के चलते हत्या के दो आरोपीयो को दिलाई आजीवन कारावास की सजा, सजा के साथ-साथ अर्थदण्ड का भी सुनाया फरमान।