जनपद मुजफ्फरनगर की चुनाव सेल में नियुक्त निरीक्षक करमवीर सिंह को असाधारण अपराध जांच कौशल के लिए प्रतिष्ठित केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक-2024 से सम्मानित किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय पर निरीक्षक कर्मवीर सिंह को केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक-2024 प्रदान करते हुए उन्हे बधाई व शुभकामनाएं दी गयी।
वर्ष 2019 में जनपद शामली में भजन गायक अजय पाठक सहित उनके परिवार के कुल 04 लोगों की हत्या अज्ञात द्वारा की गयी थी। विवेचक कर्मवीर सिंह द्वारा उक्त हत्याकाण्ड में गुणवत्तापूर्ण विवेचना सम्पादित की गयी तथा तकनीकी/वैज्ञानिक सहायता से हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए अभियुक्त हिमांशू सैनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया एवं साइंटिफिक साक्ष्यों के साथ आरोप पत्र माननीय न्यायालय दाखिल किया गया था। वर्ष 2024 में माननीय न्यायालय द्वारा उक्त हत्याकाण्ड कारित करने वाले अभियुक्त हिमांशू सैनी को मृत्युदण्ड से दण्डित किया गया।
More Stories
अपर जिलाधिकारी और एस सिटी मुज़फ्फरनगर कि दो टुक, शांति से पढ़े नमाज़ हंगामा नहीं होगा बर्दास्त l
एसएसपी मुजफ्फरनगर ने रात मे ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियो को बांटे शोल्डर रिफ्लेक्टर, अब कोहरे और अंधेरे मे ड्यूटी करने वाले जवानो की नही पडेगी खतरे मे जान।
मुजफ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने मजबूत साक्ष्य संकलन और चुस्त पैरवी के चलते हत्या के दो आरोपीयो को दिलाई आजीवन कारावास की सजा, सजा के साथ-साथ अर्थदण्ड का भी सुनाया फरमान।