
अंश मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर
*आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को सुदृढ रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा, अधिनस्थों को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।*
अवगत कराना है कि आगामी नवरात्रि, रामनवमी, रामजान एवं ईद आदि त्यौहारों को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु आज दिनांक 21.03.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन ने पुलिस बल के साथ झांसी की रानी चौक, प्रकाश चौक, रोडवेज बस स्टैण्ड आदि नगर क्षेत्र के भीड़भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों पर पैदल गस्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नगर क्षेत्र में पैदल गश्त के दौरान स्थानीय लोगों सुरक्षा का एहसास कराया तथा सभी से अपील की गयी कि आपसी सौहार्द बनाए रखें, किसी भी भ्रामक खबर /अफवाह पर ध्यान ना दें, जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, हुडदंग करने वाले असामाजिक तत्वों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसबल को निर्देशित किया गया कि आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करें, भीडभाड वाले स्थान, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों तथा मार्केट एरिया में लगातार गस्त करते रहें, हुडदंग व अराजकता फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाही करे तथा बैरियर लगाकर सघन वाहन चेकिंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से पुलिस बल को अवगत कराया गया। पैदल गस्त के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, पीआरओ श्री प्रेमप्रकाश शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

More Stories
अपर जिलाधिकारी और एस सिटी मुज़फ्फरनगर कि दो टुक, शांति से पढ़े नमाज़ हंगामा नहीं होगा बर्दास्त l
एसएसपी मुजफ्फरनगर ने रात मे ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियो को बांटे शोल्डर रिफ्लेक्टर, अब कोहरे और अंधेरे मे ड्यूटी करने वाले जवानो की नही पडेगी खतरे मे जान।
मुजफ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने मजबूत साक्ष्य संकलन और चुस्त पैरवी के चलते हत्या के दो आरोपीयो को दिलाई आजीवन कारावास की सजा, सजा के साथ-साथ अर्थदण्ड का भी सुनाया फरमान।