July 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा थाना बुढ़ाना पर आगंतुकों हेतु नवनिर्मित शेड का किया गया उद्धाटन*


*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर, श्री विनीत जायसवाल द्वारा आज दिनांक 24.08.2022 को थाना बुढाना पर आगंतुकों हेतु नवनिर्मित शेड का उद्धाटन फीता काटकर किया गया । थाना बुढाना पर निर्मित शेड का मुख्य उद्देश्य थाने पर होने वाली विभिन्न सभाओं/कार्यक्रम के आयोजन तथा अपनी समस्या लेकर आने वाले आगंतुकों के लिए किया गया है । शेड में लगभग 400 लोगों के बैठने की व्यवस्था है जिसमें पंखे, उचित प्रकाश व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गयी है । शेड में संबोधन के लिए मंच का निर्माण भी किया गया है। उद्धाटन के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह , पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी बुढाना विनय कुमार गौतम, क्षेत्राधिकारी फुगाना शरदचन्द शर्मा, थाना प्रभारी बुढाना रविन्द्र सिंह यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

You may have missed

Share