September 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हैड कांस्टेबल का बेटा बनेगा भारतीय वायु सेना मे अफसर,रिषभ चौधरी का एन0डी0ए0 150 कोर्स मे फ्लाईंग आफिसर हेतु हुआ चयन।

 

दुनिया मे सिर्फ और सिर्फ पिता ही होता है जो अपने बेटे को हर लिहाज मे खुद से उपर देखने की ख्वाहिश रखता है सिर्फ ख्वाहिश ही नही जीबन भर खुद मुफ़लसी मे रहकर भी अपने बेटे को उँची उडान भरने के लिए प्रेरित करता है ऐसा ही एक हसीन पल सहारनपुर के थाना जनकपुरी मे तैनात हैड कांस्टेबल प्रवीण चौधरी की जिंदगी मे भी उस वक्त आया जब मुख्य आरक्षी के बेटे का भारतीय वायु सेना मे फ्लाईंग आफिसर के पद पर चयन हो गया आपको बता दे कि थाना जनकपुरी जनपद सहारनपुर पर नियुक्तत हैड का० प्रवीण कुमार चौधरी के पुत्र रिषभ चौधरी का चयन एन0डी0ए0 150 कोर्स मे फ्लाईंग आफिसर हेतु हुआ है। कोर्स को पूर्ण करने के उपरान्त इनकी नियुक्ति डिफेन्स में भारतीय वायु सेना मे फ्लाईंग आफिसर के पद पर नियुक्ती होंगी।

You may have missed

Share