दुनिया मे सिर्फ और सिर्फ पिता ही होता है जो अपने बेटे को हर लिहाज मे खुद से उपर देखने की ख्वाहिश रखता है सिर्फ ख्वाहिश ही नही जीबन भर खुद मुफ़लसी मे रहकर भी अपने बेटे को उँची उडान भरने के लिए प्रेरित करता है ऐसा ही एक हसीन पल सहारनपुर के थाना जनकपुरी मे तैनात हैड कांस्टेबल प्रवीण चौधरी की जिंदगी मे भी उस वक्त आया जब मुख्य आरक्षी के बेटे का भारतीय वायु सेना मे फ्लाईंग आफिसर के पद पर चयन हो गया आपको बता दे कि थाना जनकपुरी जनपद सहारनपुर पर नियुक्तत हैड का० प्रवीण कुमार चौधरी के पुत्र रिषभ चौधरी का चयन एन0डी0ए0 150 कोर्स मे फ्लाईंग आफिसर हेतु हुआ है। कोर्स को पूर्ण करने के उपरान्त इनकी नियुक्ति डिफेन्स में भारतीय वायु सेना मे फ्लाईंग आफिसर के पद पर नियुक्ती होंगी।
More Stories
अपर जिलाधिकारी और एस सिटी मुज़फ्फरनगर कि दो टुक, शांति से पढ़े नमाज़ हंगामा नहीं होगा बर्दास्त l
एसएसपी मुजफ्फरनगर ने रात मे ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियो को बांटे शोल्डर रिफ्लेक्टर, अब कोहरे और अंधेरे मे ड्यूटी करने वाले जवानो की नही पडेगी खतरे मे जान।
मुजफ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने मजबूत साक्ष्य संकलन और चुस्त पैरवी के चलते हत्या के दो आरोपीयो को दिलाई आजीवन कारावास की सजा, सजा के साथ-साथ अर्थदण्ड का भी सुनाया फरमान।