August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

बंद घरो को बनाता था निशाना ,अब खायेगा जेल का निवाला, जाने कहाँ?


————————————–
विजयपाल पुत्र श्यामलाल निवासी शांति नगर ऋषिकेश देहरादून के द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनके बंद मकान से चांदी के आभूषण चोरी कर लेने के दिया गया। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली हाजा पर *मुकदमा अपराध संख्या- 402/2022 धारा- 380 आईपीसी बनाम अज्ञात* अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

मामले की जानकारी उच्च अधिकारी गणों को देकर *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश* के द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटनास्थल एवं आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करते हुए, सर्विलांस की सहायता लेकर, इस प्रकार की चोरी में शामिल पुराने चोरों की जानकारी करते हुए भौतिक सत्यापन कर, उच्च कोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया| किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर *दिनांक 27 जुलाई 2022 को मुखबिर की सूचना पर आरटीओ ऑफिस ऋषिकेश पास से एक अभियुक्त को चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया|*

*नाम पता अभियुक्त*
*********************************
1- अंकित कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी इंदिरानगर थाना वसंत विहार देहरादून

*बरामदगी*-
1- 04 सिक्के सफेद धातु
2-01 अंगूठी सफेद धातु
3-01 जोड़ी कड़े सफेद धातु

*पुलिस टीम*-
1-HCP योगेंद्र दत्त
2- कांस्टेबल सचिन राणा
3- कांस्टेबल युवराज

You may have missed

Share