थाना राजपुर छेत्र मे पुलिस को सूचना मिली कि “दी वॉल स्ट्रीट रेस्टोरेंट्स” राजपुर रोड के पास किसी व्यक्ति द्वारा फायरिंग की गई है ।इस सूचना पर थाना राजपुर पुलिस उच्च अधिकारियों को सूचित करते हुए तत्काल मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचने के पश्चात कॉलर से संपर्क किया गया तो उसने बताया कि पास ही खड़ी काले रंग की स्कार्पियो में बैठे व्यक्ति द्वारा फायरिंग की गई है पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक ऑटो पिस्टल 9mm बिना लाइसेंस के प्राप्त हुई उक्त स्कॉर्पियो गाड़ी में एक अन्य व्यक्ति बैठा हुआ था जब पुलिस द्वारा उसकी जामा तलाशी ली गई तो उसके पास भी एक ऑटो पिस्टल बिना लाइसेंस के प्राप्त हुई गौरतलब है कि 9mm पिस्टल आम लोगो के लिए प्रतिबंधित है इस अल्लाह का इस्तेमाल अधिकांश शातिर किस्म के बदमाशो द्वारा ही किया जाता है
अभिषेक पुत्र हरीश कुमार निवासी ग्राम लखनी कला थाना कुंवारका जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश 26 वर्ष।
शिवांग पुत्र सतवीर निवासी आईएमटी कॉलेज गंगा द सोसाइटी थाना बक्सर जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष।
More Stories
दुबई मे किया धामी ने धमाल सीएम धामी की उपस्थिति में ₹5450 करोड़ के इनवेस्टमेंट एमओयू साइन,पर्यटन, शिक्षा, इन्फ्रा, रियल एस्टेट से जुड़े समूहों के साथ निवेश करार,
एसटीएफ ने पी2पी क्रिप्टो ट्रेडिंग मे करीब 18 करोड के घोटाले का किया पर्दाफाश, दुबई मे बैठकर फर्जी शेल कम्पनीयो के जरिए कर रहे थे ठगी,18 राज्यो की पुलिस कर रही थी आरोपीयो को तलाश,विडियो लाईक और सब्स्क्राईब के नाम से चुरा रहे थे लोगो के खून पसीने की कमाई।
उत्तराखण्ड के नैनीताल की रहने वाली दिवा साह की बनाई फीचर फ़िल्म ‘बहादुर दा ब्रेव’ को स्पेन के सैन सेबेस्टियन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में नए निदेशक(न्यू डायरेक्टर)की श्रेणी में मिला कुटजाबैंक अवार्ड , पुरुस्कार मिलने के बाद दिवा के रिश्तेदारों और मित्रों ने इस उपलब्धि पर जताई खुशी।