August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

थाना रायवाला ने पकडी करीब 100 पेटी अवैध शराब, आई टी पार्क गोदाम से निकला था रायवाला अंग्रेजी दुकान के लिए पर पहुंचा रहा था ऋषिकेश, पुलिस ने शराब जब्त कर एक को किया गिरफ्तार दूसरे की तलाश जारी।

प्रभारी रायवाला जितेन्द्र कुमार मेहरा के द्वारा थाना रायवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा अभियान के अनुपालन में 98 पेट्टी अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को शराब परिवहन करते हुए मय वाहन UK07CB 3032 के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 151 /2023 धारा 60/72 आबकारी अधि0 दर्ज किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चीता खैरी-खुर्द में नियुक्त कानि0 51 अमित रावत द्वारा एक छोटे हाथी वाहन सं0 UK07CB 3032 पर शक होने पर उक्त वाहन को लेन नं0 16 , पशु हॉस्पिटल, खैरी-खुर्द के पास रूकवाया गया है, जिसमें शराब भरी पड़ी थी और श्यामपुर-ऋषिकेश की ओर जा रहा था । कानि0 51 अमित रावत द्वारा इसकी सूचना अन्य पुलिस कर्मगणो को दी गयी अन्य पुलिस कर्मगण अपने निजी वाहनों से नेपाली फार्म से पशु हॉस्पिटल खैरी-खुर्द पर पहुंचे वहा पर पीले-ग्रे कलर का गहरी हरी तिरपाल वाला छोटा हाथी वाहन सं0 UK07CB 3032 चालक नाम पता प्रवीन कुमार पुत्र श्री सोमनाथ नि0 ग्राम बिहोली, पो0 बीड़ मथाना, थाना पीपली, जिला कुरूक्षेत्र हरियाणा हाल- बहेलिया बस्ती, निरंजनपुर शब्जी मण्डी, पटेलनगर देहरादून उम्र-28 वर्ष मिला । चालक प्रवीन उपरोक्त से वाहन में परिवहन की जा रही शराब के कागजात तलब किये गये तो चालक द्वारा कागजात दिखाने में टाल-मटोल करने लगा जब सख्ती से पूछताछ की गयी तो चालक द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा उक्त माल शराब एफएल-2 गोदाम आईटीपार्क देहरादून से रायवाला शॉप पर लाना था, परन्तु रायवाला शॉप पर माल की खपत न होने के कारण यह माल मै ऋषिकेश श्यामपुर में धनपाल के यहां पर ले जाना बताया अभियुक्त उपरोक्त द्वारा गलत रूट पर शराब तस्करी के लिए गाड़ी ले जाने व कागजात चैक करने पर उक्त वाहन का रायवाला शॉप से श्यामपुर-ऋषिकेश शराब परिवहन रूट के कागजात नही दिखाने तथा शराब को अवैध तस्करी हेतु परिवहन करने के जुर्म मे अभियुक्त उपरोक्त को थाना रायवाला पुलिस टीम द्वारा समय 21.25 बजे मय माल मय वाहन के गिरफ्तार किया गया ।
नोटः-अभियुक्त के बतायेनुसार थाना रायवाला पुलिस टीम द्वारा धनपाल के बलजीत फार्म श्यामपुर स्थित निर्माणाधीन मकान क्षेत्र श्यामपुर ऋषिकेश पर पहुचे तथा क्षेत्र श्यामपुर ऋषिकेश का होने के कारण चौकी प्रभारी श्यामपुर उ0नि0 जगत सिह थाना ऋषिकेश को टेलीफोन से सम्पर्क कर मौके पर बुलाया गया, जो मय टीम के साथ उपस्थित हुये पुलिस टीम के साथ धनपाल के निर्माणाधीन मकान का निरीक्षण किया गया तो उक्त मकान के एक कमरे में अवैध शराब की पेटियों में रॉयल स्टैग 11 बोतल, दूसरी पेटी में इम्पीरियल ब्लू के 24 हॉफ, तीसरी पेटी में इम्पीरियल ब्लू के 03 हॉफ, रायल स्टैग के 03 हॉफ व 03 क्वाटर सॉलमेंट के बरामद हुए चौकी श्यामपुर पुलिस द्वारा बरामद माल के सम्बन्ध मे कोतवाली ऋषिकेश मे मु0अ0स0 349/23 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत बनाम धनपाल पंजीकृत किया गया है विवेचना प्रचलित है । प्रथम दृष्टिया धनपाल नेगी द्वारा अवैध शराब की तस्करी किया जाना प्रकाश में आया है तथा धनपाल नेगी के द्वारा अवैध शराब तस्करी के सम्बन्ध मे अन्य अभियोगो के विषय मे जानकारी की जा रही है
नाम-पता अभियुक्त
*****************
(1)- प्रवीन कुमार पुत्र श्री सोमनाथ नि0 ग्राम बिहोली, पो0 बीड़ मथाना, थाना पीपली, जिला कुरूक्षेत्र हरियाणा हाल- बहेलिया बस्ती, निरंजनपुर शब्जी मण्डी, पटेलनगर देहरादून उम्र-28 वर्ष
वाछिन्त अभियुक्त
***************
(1)-धनपाल नेगी पुत्र स्व0 भीम सिह निवासी खदरी श्यामपुर ऋषिकेश
*
बरामदगी विवरण

1.कुल 98 पेट्टी अवैध अग्रेजी शराब
विवरण माल-(ब्लैडर प्राईड अल्ट्रा प्रीमियम 01 पेटी(12 बोतल), ब्लैडर प्राईड अल्ट्रा प्रीमियम 03 पेटी हाफ(72 हॉफ), इम्पीरियल ब्लू रिजर्व ग्रेन व्हिस्की 03 पेटी हाफ(72 हॉफ) इम्पीरियल ब्लू रिजर्व ग्रेन व्हिस्की 06 पेटी पव्वे(288 पव्वे) रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की 04 पेटी हॉफ(96 हॉफ) रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की 08 पेटी पव्वे(384 पव्वे) मैकड्वेल्स नं0 1 सलैक्ट व्हिस्की 02 पेटी(24 बोतल), मैकड्वेल्स नं0 1 सलैक्ट व्हिस्की 08 पेटी हॉफ(192 हॉफ) मैकड्वेल्स नं0 1 सलैक्ट व्हिस्की 30 पेटी पव्वे(1440 पव्वे), 8PM स्पेशल इण्डियन ग्रेन व्हिस्की 18 पेटी पव्वे(864 पव्वे), टूबर्ग क्लासिक स्ट्रॉग बीयर 15 पेटी (360केन) अवैध अंग्रेजी शराब
2.छोटा हाथी(पिकअप) वाहन सं0 UK07CB 3032
*
पुलिस टीम

1.सहायक पुलिस अधीक्षक/थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार मेहरा
2.व0उ0नि0 महादेव उनियाल थाना रायवाला
3. उ0नि0 ज्योति प्रसाद उनियाल थाना रायवाला
4.उ0नि0 बिनेश कुमार उनियाल थाना रायवाला
5. कानि0 787 दिनेश महर थाना रायवाला
6. कानि0 1392 अर्जुन थाना रायवाला
7. कानि0 78 सुबोध थाना रायवाला
8 कानि0 1161 अनीत थाना रायवाला
9. कानि0 51 अमित रावत थाना रायवाला
10. कानि0 73 मुनीश रावत थाना रायवाला

You may have missed

Share