समय रात 2:36 पूर्व जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार दिन भर की भाग दौड के बाद गहरी नींद मे सो रहे थे कि तभी उनका मोबाईल धनधना उठा मोबाइल की आवाज सुनते ही राजेश कुमार की आखे खुल गई आखे खुलते ही उनहे तेज बारिश होने का पता चला इतनी तेज बारिश और देर रात मोबाइल की धंटी सुन कर उन्हे अनायास ही कीसी अनहोनी का आभास हुआ फोन की घटी लगातार बज रही थी तभी पूर्व जिला मजिस्ट्रेट ने लपक कर फोन उठाया तो उधर से आवाज आई डीएम साहब मुझे बचा लो अगर मदद नहीं मिली तो 15 मिनट में सब कुछ खत्म हो जाएगा
इतना सुनते अधजगे राजेश कुमार की अंतरात्मा तक हिल गई और वक्त की नजाकत को समझते हुए और अपने कर्तव्य निष्ठा को समझते हुए आईएएस अधिकारी आर राजेश कुमार ने तत्काल एडीएम देहरादून और डीपीआरओ देहरादून को फोन कर थानो, कुमाल्डा एवं उसके आसपास के आपदा प्रभावित की जानकारी दी । बाद में जानकारी मिली की वहां पर फसे ग्रामीण के पास पूर्व डी एम आर राजेश कुमार का मोबाइल नंबर था उन्होंने डीएम समझ कर रात 2:36 बजे पूर्व डीएम राजेश कुमार को फोन कर मदद मांगी वही पूर्व जिलाधिकारी ने बगैर समय गवाए अधिकारियों को इस घटना के संबंध में जानकारी दी और फोन करने वाले लोगों का नंबर भी दिया राजेश कुमार की तत्परता से कई लोगों की जान बचाई गई
आईएएस अधिकारी आर राजेश कुमार की तत्परता से तत्काल मौके पर एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई और कई लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया ।
वही सुबह होते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहत और बचाव कार्य का कमान खुद संभाल लिया और उन्होंने स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को व्यवस्था बनाने के निर्देश भी दिए मुख्यमंत्री के तत्परता के कारण भी कई लोगों की जान बचाई गई और राहत और रेस्क्यू कार्य सुचारू रूप से चला। इस बात की चर्चा आपदाग्रस्त छेत्र के लोगो मे दिन भर चलती रही और पूर्ण जिला मजिस्ट्रेट आई ए एस राजेश कुमार की समझबूझ से कई घरो के चिराग बुझने से बच गये गौर तलब है कि विगत वर्ष सहस्त्रधारा मे आई आपदा मे तत्कालीन रहे जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने सब से पहले पहुचकर हालात पर काबू पाने का सफल प्रयास किया था
More Stories
दुबई मे किया धामी ने धमाल सीएम धामी की उपस्थिति में ₹5450 करोड़ के इनवेस्टमेंट एमओयू साइन,पर्यटन, शिक्षा, इन्फ्रा, रियल एस्टेट से जुड़े समूहों के साथ निवेश करार,
एसटीएफ ने पी2पी क्रिप्टो ट्रेडिंग मे करीब 18 करोड के घोटाले का किया पर्दाफाश, दुबई मे बैठकर फर्जी शेल कम्पनीयो के जरिए कर रहे थे ठगी,18 राज्यो की पुलिस कर रही थी आरोपीयो को तलाश,विडियो लाईक और सब्स्क्राईब के नाम से चुरा रहे थे लोगो के खून पसीने की कमाई।
उत्तराखण्ड के नैनीताल की रहने वाली दिवा साह की बनाई फीचर फ़िल्म ‘बहादुर दा ब्रेव’ को स्पेन के सैन सेबेस्टियन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में नए निदेशक(न्यू डायरेक्टर)की श्रेणी में मिला कुटजाबैंक अवार्ड , पुरुस्कार मिलने के बाद दिवा के रिश्तेदारों और मित्रों ने इस उपलब्धि पर जताई खुशी।