टनकपुर में निर्माणधीन मकान की छत ढहने से 02 लोग घायल, SDRF ने किया रेस्क्य।
देर रात थाना टनकपुर द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि पीलीभीत रोड पर एक मकान गिर गया है, जिससे उसमे काम कर रहे 02 लोग दबने से घायल हो गए।
उक्त घटना की जानकारी प्राप्त होते ही SDRF टीम त्वरित रेस्क्यू हेतु मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँची।
उक्त घटनास्थल पर मकान का निर्माण कार्य चल रहा था, अचानक मकान की सेंटरिंग ढहने से सारा कंक्रीट व सरिया नीचे गिर गया, जिसकी चपेट में आने से 02 मजदूर घायल हो गए। एक मजदूर को स्थानीय लोगो द्वारा निकाल कर अस्पताल भिजवा दिया गया था जबकि अन्य मजदूर अभी घटनास्थल पर ही था।
SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू कार्य आरम्भ किया, देर रात्रि , कड़ी मशक्कत के बाद लेंटर के नीचे दबे मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाला। जिसके उपरांत घायल व्यक्ति सोबित पुत्र श्री शेर सिंह खटीमा वार्ड न.13 का प्राथमिक उपचार करने के बाद SDRF टीम द्वारा रोप स्ट्रैचर की सहायता से बाहर निकालकर 108 के माध्यम से खटीमा चिकित्सालय पहुँचाया।
More Stories
दुबई मे किया धामी ने धमाल सीएम धामी की उपस्थिति में ₹5450 करोड़ के इनवेस्टमेंट एमओयू साइन,पर्यटन, शिक्षा, इन्फ्रा, रियल एस्टेट से जुड़े समूहों के साथ निवेश करार,
एसटीएफ ने पी2पी क्रिप्टो ट्रेडिंग मे करीब 18 करोड के घोटाले का किया पर्दाफाश, दुबई मे बैठकर फर्जी शेल कम्पनीयो के जरिए कर रहे थे ठगी,18 राज्यो की पुलिस कर रही थी आरोपीयो को तलाश,विडियो लाईक और सब्स्क्राईब के नाम से चुरा रहे थे लोगो के खून पसीने की कमाई।
उत्तराखण्ड के नैनीताल की रहने वाली दिवा साह की बनाई फीचर फ़िल्म ‘बहादुर दा ब्रेव’ को स्पेन के सैन सेबेस्टियन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में नए निदेशक(न्यू डायरेक्टर)की श्रेणी में मिला कुटजाबैंक अवार्ड , पुरुस्कार मिलने के बाद दिवा के रिश्तेदारों और मित्रों ने इस उपलब्धि पर जताई खुशी।