August 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

बिजनौर में सौतेले पिता ने किया बेटी का यौन शौषण, मां ने दर्ज कराया मुकदमा

बिजनौर- जनपद बिजनौर के ग्रामीण क्षेत्र में सौतेले पिता ने नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म किया। डेढ़ साल तक उसका यौन शोषण करता रहा। पीड़िता की मां ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया, उससे पूछताछ की जा रही है। एक महिला का अपने पति से तलाक हो गया था। कुछ समय बाद महिला ने 55 वर्षीय एक व्यक्ति से दूसरा निकाह कर लिया था। पहले पति से उसकी एक पुत्री थी, जो उसके साथ ही रहती थी। महिला का आरोप है कि उसके दूसरे पति ने किशोरी को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। लगभग डेढ़ साल से आरोपित उसका यौन शोषण करता रहा। किशोरी ने मां को आपबीती सुनाई। आरोपित ने पुलिस में शिकायत करने पर मां-बेटी को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की मां ने मंगलवार को थाने पहुंचकर आरोपित के विरुद्ध तहरीर दी। कोतवाली देहात प्रभारी ने बताया कि आरोपित पिता के विरुद्ध पाक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

You may have missed

Share