August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

दीपावली पर पटाखो से होने वाली दुर्घटनाओ को लेकर दून अस्पताल ने कसी कमर, इमरजेंसी सहित बर्न वार्ड मे दो दो अतिरिक्त डॉक्टर किये तैनात।

 

दून अस्पताल की इमरजेंसी में डॉक्टरों की दीपावली के दिन अतिरिक्त ड्यूटी लगाई है। इसके अलावा बर्न वार्ड में भी दो डॉक्टर अतिरिक्त दिए गए हैं। दिवाली पर दून अस्पताल की इमरजेंसी और बर्न वार्ड में डॉक्टरों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, सीएमओ ने सभी अस्पतालों को विशेष सतर्कता बरतने के दिए निर्देश हैं। दिवाली से पटाखों से जलने के मामले बढ़ने की संभावना को देखते हुए तैयारी रखने के लिए कहा गया है।

प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने दून अस्पताल की इमरजेंसी में डॉक्टरों की दीपावली के दिन अतिरिक्त ड्यूटी लगाई है। इसके अलावा बर्न वार्ड में भी दो डॉक्टर अतिरिक्त दिए गए हैं। ताकि, पटाखों से जलने वाले लोगों का सही से उपचार हो सके। इसके अलावा सीएमओ डॉ. संजय जैन ने भी सभी उप जिला चिकित्सालयों और सीएचसी में इमरजेंसी में डॉक्टरों को ड्यूटी पर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए है। जिला अस्पताल में पीएमएस डॉ. वीएस चौहान ने भी बर्न वार्ड में सर्जन की ड्यूटी लगाई है, ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो।

मसूरी उपजिला चिकित्सालय में नहीं है बर्न वार्ड

मसूरी के लंढौर में उपजिला चिकित्सालय में बर्न वार्ड की कोई व्यवस्था नहीं है। दीपावली पर यदि कोई पटाखों से झूलस जाता है तो उसे उपचार के लिए देहरादून जाना पड़ेगा। अस्पताल में सर्जन नहीं होने से आग से पीड़ितों के उपचार के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। लंढौर उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. यतेंद्र सिंह ने बताया कि मसूरी में तैनात सर्जन का स्थानांतरण हो गया है। अभी तक दूसरे सर्जन की नियुक्ति नहीं हुई है। बताया कि आग की घटना से संबंधित कोई केस अस्पताल में आता है तो उसका प्राथमिक उपचार आपातकालीन कक्ष में ही की जाएगी और उसके बाद रेफर किया जाएगा। संवाद

You may have missed

Share