डोर टू डोर जनसम्पर्क वार्ड-19 प्रेमपुरी प्रथम
आज मा. मंत्री कपिलदेव अग्रवाल जी ने भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमति मिनाक्षी स्वरुप w/o गौरव स्वरूप व वार्ड -19 प्रत्याशी( प्रेमपुरी प्रथम) योगेश मित्तल के साथ जनसंपर्क किया व मेरे साथ सभी ने अधिक अधिक वोट के लिए आह्वान किया पूर्व विधायक अशोक कंसल जी , श्री दिनेश बंसल जी , श्री संजय जैन ( नावले वाले), श्री नरेंद्र जैन ( जोला वाले), श्री प्रभास जैन (नावले वाले),सुनील तायल जी, श्री अरूण शर्मा जी , एड. सुगन्ध जैन जी ,एड शलभ गुप्ता जी , श्री चरणसिंह भाई जी ,विपिन जैन जी , नितिन जैन जी , अजय गर्ग जी , पूर्व सभासद भाजपा नेता प्रवीण मित्तल जी , बब्बल गर्ग जी , अनिल मित्तल जी , सुनील मित्तल जी , दिनेश वर्मा जी, अजय गर्ग जी , इटम पाल जी,नीटू भाई जी ,संजय गोयल जी, विनीत सिंघल जी , सुनील जैन जी , मोहित गर्ग जी ,मुकुल मित्तल जी , संजय मित्तल जी उपेन्द्र कुमार जी, विकास कुमार जी , सुधीर गर्ग जी , शुभम सिंघल जी , आशीष गर्ग ,अंश मित्तल , शिवम मित्तल , विशाल मित्तल वार्डवासी प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे
More Stories
उतराखंड की जनता भाजपा की जनविरोधी सरकारों को बर्दाश्त करने के लिए कतई तैयार नहीं-राजीव महर्षि।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट कालेज रायपुर में नोडल एवं समस्त एआरओ की ली बैठक।
दिनेश ठाकुर को तीसरी बार सौपी दून प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद की बागडोर,डॉ अनुराग गुप्ता, डॉ प्रखर गुप्ता, नरेंद्र सैनी व मुकेश रमौल को NUJ की हिमाचल प्रदेश ईकाई की कार्यकारिणी में शामिल।