January 30, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

बिजनौर में स्पा सेंटर मामले में जेल गए ग्राम पंचायत अधिकारी हुए निलंबित

यूपी के जनपद बिजनौर में स्पा सेंटर में पकड़े गए आरोपियो में से एक ग्राम पंचायत अधिकारी निकला है। डीपीआरओ ने जांच रिपोर्ट मंगाकर ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया है। बीते गुरुवार को पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने नजीबाबाद में रेलवे रोड पर स्थित यूनिक एक्युप्रेशर स्पा एंड सैलून पर छापेमारी की थी। सेंटर पर युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले थे। उपनिरीक्षक सतेंद्र पूनिया की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले में नजीबाबाद के मोहल्ला मुनीरगंज निवासी आदिल, मोहम्मद इसाक, पालोमल कालोनी निवासी मोहम्मद हारिस, जीवनसराय निवासी मोहम्मद गुलशान, मंडावली थाना क्षेत्र के गांव नारायणपुर रतन निवासी मासाहिद, फैसल, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के इलाहीपुर निवासी पवन कुमार, गांव सिकरेडा निवासी मोहित, जनपद शामली के थाना आदर्श मंडी के कलंदरशाह निवासी मोहित और पांच युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया है कि मोहित निवासी सिकरेडा ग्राम पंचायत अधिकारी है। वह किरतपुर ब्लाक में तैनात है। मामला संज्ञान में आने पर डीपीआरओ ने मोहित के संबंध में ब्लाक स्तरीय अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी। डीपीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि किरतपुर ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी मोहित को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं, एक आरोपित पवन ठेकेदार है।

You may have missed

Share