यूपी के जनपद बिजनौर में स्पा सेंटर में पकड़े गए आरोपियो में से एक ग्राम पंचायत अधिकारी निकला है। डीपीआरओ ने जांच रिपोर्ट मंगाकर ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया है। बीते गुरुवार को पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने नजीबाबाद में रेलवे रोड पर स्थित यूनिक एक्युप्रेशर स्पा एंड सैलून पर छापेमारी की थी। सेंटर पर युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले थे। उपनिरीक्षक सतेंद्र पूनिया की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले में नजीबाबाद के मोहल्ला मुनीरगंज निवासी आदिल, मोहम्मद इसाक, पालोमल कालोनी निवासी मोहम्मद हारिस, जीवनसराय निवासी मोहम्मद गुलशान, मंडावली थाना क्षेत्र के गांव नारायणपुर रतन निवासी मासाहिद, फैसल, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के इलाहीपुर निवासी पवन कुमार, गांव सिकरेडा निवासी मोहित, जनपद शामली के थाना आदर्श मंडी के कलंदरशाह निवासी मोहित और पांच युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया है कि मोहित निवासी सिकरेडा ग्राम पंचायत अधिकारी है। वह किरतपुर ब्लाक में तैनात है। मामला संज्ञान में आने पर डीपीआरओ ने मोहित के संबंध में ब्लाक स्तरीय अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी। डीपीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि किरतपुर ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी मोहित को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं, एक आरोपित पवन ठेकेदार है।

More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l