
राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) बहादराबाद
*गौकशी कर रहा अभियुक्त आया गिरफ्त में*
*मौके से गौमांस, उपकरण, पैकिंग पॉलीथिन व बाइक बरामद*
*दबिश की आहट सुन मौके से भागे अन्य कई तलाश जारी*
*उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड*
दिनांक 01-06-2023 को उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कस्बा लंढोरा स्थित घर में दबिश देकर अभियुक्त सन्नवर को भारी मात्रा में गौमांस, गोकशी उपकरण, एक मोटरसाइकिल एवं अन्य सामान बरामद करते हुए मौके से दबोचा।
मौके से फरार 04 अन्य अभियुक्तों कल्लू, आशु, नदीम एवं महमूद की तलाश जारी है। अभियुक्तों द्वारा एक काले रंग की गाय काटी गई थी जिसके गौ मांस को वह बेचने की फिराक में थे। मौके पर स्थानीय पशु चिकित्सक को बुलाकर सैंपलिंग की कार्यवाही की गई। शेष गौ मांस को गहरा गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया।
सभी अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली लक्सर में मु0अ0सं0 460/23 अन्तर्गत धारा 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम दर्ज किया गया। के
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त*
1:- सन्नवर पुत्र मुस्लिम उम्र 32 निवासी ग्राम लादपुर , थाना लक्सर, जनपद हरिद्वार।
*बरामदगी*
1:- लगभग 182 कि ग्रा0 गोमांस।
2:- 03 लोहे की छुरी।
3:- 02 कुल्हाड़ी।
4:- एक लकड़ी का गुटका।
5:- एक पलड़ा तराजू।
6:- 300 ग्राम सफेद रंग की पैकिंग पॉलीथिन।
7:- एक काले नीले रंग की मो सा बजाज डिस्कवर
*गोवंश स्क्वाड टीम का विवरण:-*
1:-उ0नि0 आशीष कुमार।
2: हे0का0 सुनील सैनी।
3:-का0 प्रवीण सैनी ।
4:-म0का0 लखमीरी।

More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l