उमेश कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) थाना भवन
थानाभवन- बस में चढ़ते हुए बस के चलने के कारण अधेड व्यक्ति की बस के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गयी। बस ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया।
नगर के शामली बस स्टैंड पर सहारनपुर से शामली जा रही रोडवेज की बस में एक अधेड़ व्यक्ति चढ रहा था कि अचानक से ड्राइवर ने गाड़ी चला दी जिसके चलते अधेड गाड़ी के पहिये के नीचे आकर बुरी तरह घायल हो गया पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची तथा अधेड घायल व्यक्ति को लेकर सा स्वा केन्द्र पहुची ,जहाँ डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया .मृतक अपनी लडकी से मिलने नोजल गांव जा रहा था
मृतक की पहचान मांगे राम पुत्र तिलक ग्राम कुडाना थाना शामली के रूप मे हुई है। मृतक के रिश्तेदार स्वा केन्द्र पहुंचे उन्होंने यह जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। गाड़ी चालक गाडी को लेकर मौके से भागने में सफल हो गया
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l