August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उत्तर-प्रदेश परिवहन की बस ने अधेड को कुचला,बस मे चढने से पहले ही भगा दी बस,टायर के नीचे आने से हुई दर्दनाक मौत,ड्राइवर बस लेकर हुआ फरार।

उमेश कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) थाना भवन
थानाभवन- बस में चढ़ते हुए बस के चलने के कारण अधेड व्यक्ति की बस के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गयी। बस ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया।
नगर के शामली बस स्टैंड पर सहारनपुर से शामली जा रही रोडवेज की बस में एक अधेड़ व्यक्ति चढ रहा था कि अचानक से ड्राइवर ने गाड़ी चला दी जिसके चलते अधेड गाड़ी के पहिये के नीचे आकर बुरी तरह घायल हो गया पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची तथा अधेड घायल व्यक्ति को लेकर सा स्वा केन्द्र पहुची ,जहाँ डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया .मृतक अपनी लडकी से मिलने नोजल गांव जा रहा था
मृतक की पहचान मांगे राम पुत्र तिलक ग्राम कुडाना थाना शामली के रूप मे हुई है। मृतक के रिश्तेदार स्वा केन्द्र पहुंचे उन्होंने यह जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। गाड़ी चालक गाडी को लेकर मौके से भागने में सफल हो गया

You may have missed

Share