वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्यवेक्षण में दिनांक 30/05/2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध वाहन चैकिंग के दौरान कुदइयोवाला मोङ थाना कुण्डा से
अभियुक्त हिमांशु पुत्र बब्बू सिंह निवासी बहादुर गंज थाना भगतपुर जनपद- मुरादाबाद उ0प्र0 (उम्र 22 वर्ष),
को एक प्लास्टिक की पन्नी मे 20.50 ग्राम अवैध स्मैक तथा परिवहन में प्रयुक्त मो0सा0 सं0 UP-21CD- 6696 बजाज CT-110 के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त द्वारा उक्त स्मैक को जलालाबाद बदायूं से एक व्यक्ति जिसका नाम वह नही जानता से कम दामो मे खरीदकर तथा काशीपुर तथा कुण्डा क्षेत्र मे ऊंचे दामो मे बेचकर मुनाफा कमाना बताया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना- कुण्डा में मु0 FIR NO-125/2023 U/S- 8/21/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया। आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है, समय से माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
बरामद माल
1-अभि0 हिमांशु उपरोक्त के कब्जे से 20.50 ग्राम अवैध स्मैक
2- अवैध स्मैक परिवहन में प्रयुक्त वाहन मो0 सा0 संख्या UP21CD- 6696 बजाज CT-110
आपराधिक इतिहास
अभि के विरुद्ध कोतवाली काशीपुर में FLR NO. 56/2022 धारा 8/22 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत है।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l