August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुजफ्फरनगर की नई मंडी पुलिस के साथ लगे दो मुन्नाभाई, फर्जी कागजो के दम पर आये थे पुलिस मे भर्ती होने, पुलिस ने दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नती बोर्ड लखनऊ द्वारा दिनांक 23/24/25/30/31.08.2024 को आरक्षी नागरिक पुलिस की लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा के प्रबंध किये गये है। आज दिनांक 31.08.2024 को परीक्षा की द्वितीय पाली में चेकिंग के दौरान थाना नई मण्ड़ी पुलिस द्वारा गाँधी पॉलिटेक्निक कॉलेज मुजफ्फरनगर से फर्जी अभिलेखों के आधार पर परीक्षा देने आये 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम-*

*1.* जितेन्द्र कुमार पुत्र राजपाल निवासी ग्राम इकबारा थाना हस्तिनापुर, जनपद मेरठ।

*2.* हरिओम पुत्र सुरेशचन्द्र निवासी ग्राम असरौली थाना अहमदगढ़ जनपद बुलन्दशहर।

 

*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*

▪️ मु0अ0सं0- 401/2024 धारा 318(4),336(2)(3),340(2)BNS थाना नई मण्ड़ी मुजफ्फरनगर।

 

*अभियुक्त से पूछताछ का विवरण-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा पूर्व में हाईस्कूल व इन्टरमी़डिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी। जिसमें आयुसीमा समाप्त हो जाने के कारण उन्होने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये दस्तावेजो से छेड़छाड़ कर दोबारा उम्र कम दर्शाकर व फर्जी आधार कार्ड़ बनवाकर हाईस्कूल व इन्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। आज दिनांक 31.08.2024 को अभियुक्तगण परीक्षाकेन्द्र पर भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये आये थे जिनके ईकेवाईसी के दौरान दस्तावेजों का मिलान नही होना व आधार कार्ड में आयु अलग-अलग होना पाया गया। केन्द्र व्यवस्थापक की तहरीर के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना नई मण्ड़ी पर मु0अ0सं0- 401/2024 धारा 318(4),336(2)(3),340(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

You may have missed

Share