December 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पूत निकला कपूत,शराब की बोतल से वार कर ले ली पिता की जान,दादी को भी कुकर से मार कर किया लहुलुहान,पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

संजीव शर्मा (राष्ट्रीय दिया समाचार) हिमाचल हैड

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नशे के आदि बेटे ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर डाली। आरोपित ने शराब की बोतल से पिता पर वार किया, जिससे वह बुरी तरह लहूलहान हुआ और उसने दम तोड़ दिया। आरोपी ने अपनी दादी पर भी जानलेवा हमला किया, जिसमें वह चोटिल हुईं। दादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला छोटा शिमला थाना अंतर्गत विकास नगर का है।

बताया जा रहब है कि किसी बात को लेकर बाप-बेटा में विवाद हुआ। जिसके बाद विकासनगर में रहने वाले 22 वर्षीय नवप्रीत ने अपने पिता 44 वर्षीय विजय की हत्या कर दी। मृतक विजय पूर्व में सरकारी विभाग में तैनात था और उसने रिटायरमेंट ले ली थी। मृतक की पत्नी काफी समय पहले घर छोड़ कर चली गई थी।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक विजय की मां आशा भाटिया निवासी कैथू ने पुलिस को बताया कि वह अपने बेटे से मिलने विकासनगर गई, लेकिन जब वह कमरे में दाखिल हुई तो उसने देखा कि उसका बेटा विजय विस्तर पर पड़ा है और कमरे में खून बिखरा हुआ था। पोते नवप्रीत से इस बारे पूछा तो उसने कुकर से उस पर वार कर दिया।

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 302 व 323 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही

You may have missed

Share